पटना : तापमान लुढ़का, राजधानी में सर्दी ने दे दी दस्तक, रात में न्यूनतम पारा तीन डिग्री नीचे गिरा

पटना : सर्दी ने दस्तक दे दी है, क्योंकि मॉनसून पूरी तरह और गर्मी कमोबेश विदा हो चुकी है. हल्की तपिश और उमस केवल दोपहर में महसूस की जा रही है. गर्मी के ये लक्षण भी केवल हफ्ते भर ही महसूस किये जायेंगे. जहां तक रात के तापमान का सवाल है, वह काफी गिर गया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 18, 2018 8:29 AM
पटना : सर्दी ने दस्तक दे दी है, क्योंकि मॉनसून पूरी तरह और गर्मी कमोबेश विदा हो चुकी है. हल्की तपिश और उमस केवल दोपहर में महसूस की जा रही है. गर्मी के ये लक्षण भी केवल हफ्ते भर ही महसूस किये जायेंगे.
जहां तक रात के तापमान का सवाल है, वह काफी गिर गया है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान 18़ 6 डिग्री सेल्सियस और पटना शहर में यह तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे पहुंच चुका है. कुल मिला कर रातें अब ठंडी हो चुकी हैं. यूं कहें कि रात में सर्दी ने दस्तक दे दी है. रात में गर्म चादर या हल्की रजाई ओढ़ने की जरूरत महसूस होने लगी है. मौसम विभाग की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पटना शहर में इन दिनों न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तक सिमट गया है.
हालांकि मध्यरात्रि के बाद तापमान कुछ इससे भी नीचे महसूस किया जा रहा है. बेशक अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस है. यह सामान्य है. करीब तीन-चार दिन पहले तक अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक बना हुआ था. सही मायने में तितली तूफान के असर के चलते चली ठंडी हवाओं ने मौसम को खुशगवार बना दिया था. हालांकि अब शहर उमस और जबरदस्त गर्मी से मुक्त हो चुका है.
अब सामान्य हो गया तापमान
डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम बुलेटिन के मुताबिक अब प्रदेश भर में शरद ऋतु जोर पकड़ चुका है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस तक उतर चुका है. अगले चार दिनों तक इसी तरह का मौसम रहने की संभावना व्यक्त की गयी है. तकरीबन समूचे प्रदेश में पछुआ और तराई के इलाके में पुरवा बहने की संभावना जतायी जा रही है.
किसानों के लिए सुझाव
– शरद कालीन गन्ने की रोपाई कर दें.
– सब्जियों की सिंचाई कर दें.
– धान एवं मक्के की कटाई के लिए पूरी तरह तैयारी कर लें.
– धनिया, लहसुन, राई, सूरजमुखी और सरसों की बुआई कर दें.
– आलू, मक्का, चना, मटर और राजमा फसलों की बुआई की तैयारी कर लें.

Next Article

Exit mobile version