पटना : पूरे सूबे में उमड़ा आस्था का सैलाब, भक्ति में डूबे लोग

पटना : दुर्गापूजा को लेकर पूरे प्रदेश में धूम मची है. गया, भागलपुर, पटना, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, आरा, बक्सर समेत सभी जिलों के लोग आस्था में डूबे हैं. महाष्टमी की देर रात तक पूजा पंडालों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसके अलावा शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं ने मत्था टेका और सुख व समृद्धि का आशीर्वाद मांगा. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 18, 2018 8:10 AM
पटना : दुर्गापूजा को लेकर पूरे प्रदेश में धूम मची है. गया, भागलपुर, पटना, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, आरा, बक्सर समेत सभी जिलों के लोग आस्था में डूबे हैं.
महाष्टमी की देर रात तक पूजा पंडालों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसके अलावा शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं ने मत्था टेका और सुख व समृद्धि का आशीर्वाद मांगा. गोपालगंज के थावे, सारण के आमी, मुंगेर के तारापीठ, कैमूर के मुंडेश्वरी में हजारों लोगों ने पूजा-अर्चना की.
बुधवार को महा अष्टमी पर महागौरी की पूजा के साथ ही नवरात्र की धूम चरम पर रही. पाठ करने वाले व अष्टमी का व्रत करने वाले मां अंबे की पूजा में लीन रहे. मां के मंत्रों से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा. सूबे के छोटे व बड़े शहरों के पूजा पंडालों में महिला, पुरुष व बच्चों की भीड़ उमड़ पड़ी. हर तरफ दुर्गापूजा की धूम है और मां की भक्ति में देर रात तक डूबे रहे. पूजा समितियों द्वारा श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए बेहतर तरीके से पार्किंग और पंडालों को सजाया गया है. छात्र दल की प्रतिमा और सड़क पर लाइट एवं तोरण द्वार की सजावट आने वालों को आकर्षित कर रहा है.
असद हुसैन ने बनवाया था दुर्गा मंदिर
आजमनगर (कटिहार) : जिले का सालमारी सोमवारी राजस्व हाट स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर सालमारी जहां लोगों की अटूट आस्थाओं का केंद्र बिंदु है. यह मंदिर क्षेत्र के हिंदु-मुस्लिम के सदियों पुराने अगाध प्रेम संबंध को भी परिलक्षित करती है. उक्त मंदिर निर्माण की बात आज भी दोनों संप्रदायों के लिए गंगा जमुना तहजीब से कम नहीं है.
सोहरागछी स्टेट के असद हुसैन सरकार अपनी बेगम कनीज फात्मा की बातों से प्रभावित होकर सालमारी व आसपास क्षेत्रों के लोगों के लिए पूजा अर्चना के लिए वर्तमान में सोमवारी राजस्व हाट स्थित तत्कालीन स्टेट की जमीन पर दुर्गा मंदिर का निर्माण उस वक्त कराया. जब इस क्षेत्र में हिंदुओं की इबादत के लिए एक भी देवी देवताओं की मंदिर नहीं हुआ करते थे.
दो देवी स्थानों को जोड़ेगा देश का सबसे लंबा पुल
मधेपुरा. ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने बुधवार को बताया कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत मधुबनी के उच्चैठ भगवती स्थान, उमगांव से परसरमा होते सहरसा के महिषी तारास्थान तक दो देवी स्थानों को एनएच 527ए जोड़ेगा.
इसके साथ ही एनएच 527 ए को जोड़ने के लिए कोसी नदी पर देश के सबसे लंबे पुल का भी रास्ता साफ हो गया है. इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
भू-अर्जन विभाग ने इसके लिए 3ए का प्रस्ताव भेज दिया है. मंत्री ने बताया कि इस सड़क के लिए जिले में 54.065 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. मधुबनी जिला के उच्चैठ भगवती स्थान, उमगांव से बासोपट्टी, बेनीपट्टी, रहिका, मधुबनी, रामपट्टी, अवाम, लउफा, भेजा, परसरमा परसौनी एनएच 527ए होते हुए महिषी, बनगांव, बरियाही तक जायेगी.

Next Article

Exit mobile version