पटना : जेपीएन अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड 400 बेडों का होगा

पटना : लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड 400 बेड का होगा. इसके साथ ही इसे हड्डी रोग का विशेषज्ञ हॉस्पिटल बनेगा. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल, राजवंशी नगर के विस्तार के संबंध में रिपोर्ट पेश किया. इस अस्पताल परिसर में पार्किंग […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 16, 2018 8:34 AM
पटना : लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड 400 बेड का होगा. इसके साथ ही इसे हड्डी रोग का विशेषज्ञ हॉस्पिटल बनेगा. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल, राजवंशी नगर के विस्तार के संबंध में रिपोर्ट पेश किया. इस अस्पताल परिसर में पार्किंग की व्यवस्था अंडरग्राउंड होगी.
इमरजेंसी, आईसीयू, ट्रामा सेंटर एवं वेटिंग रुम सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं की बेहतर व्यवस्था होगी. मुख्यमंत्री ने प्रस्तुतीकरण को देखने के बाद सुझाव दिया कि पुराने स्ट्रक्चर को एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक के रूप में उपयोग किया जाये. उन्होंने निर्देश दिया कि अस्पताल की बाउंड्री की ऊंचाई को बढ़ाना होगा क्योंकि यह रेसिडेंसियल एरिया है.

Next Article

Exit mobile version