पटना : जन-धन खाताधारकों को अब 10 हजार का ओवरड्राफ्ट: सुशील मोदी

पटना : पिछले दिनों केंद्र सरकार ने जन-धन खाताधारकों को मिलने वाले पांच हजार रुपये के ओवरड्राफ्ट को बढ़ाकर 10 हजार कर दिया है. साथ ही आंगनबाड़ी, आशा व एनएनएम के मानदेय में डेढ़ गुना से अधिक की वृद्धि की है. इससे बिहार जैसे राज्य के करोड़ों गरीबों व महिलाओं को लाभ मिलेगा. ये बातें […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 15, 2018 6:16 AM
पटना : पिछले दिनों केंद्र सरकार ने जन-धन खाताधारकों को मिलने वाले पांच हजार रुपये के ओवरड्राफ्ट को बढ़ाकर 10 हजार कर दिया है. साथ ही आंगनबाड़ी, आशा व एनएनएम के मानदेय में डेढ़ गुना से अधिक की वृद्धि की है. इससे बिहार जैसे राज्य के करोड़ों गरीबों व महिलाओं को लाभ मिलेगा. ये बातें उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहीं. उन्होंने कहा कि अब जन-धन खाताधारक दो हजार रुपये का कर्ज बिना शर्त ले सकते हैं.
अब कोई भी खाताधारक को बिना प्रीमियम का भुगतान किये एक लाख की जगह दो लाख रुपये की दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा. साथ ही पहले जहां प्रत्येक परिवार का एक जन-धन खाता खोला गया था, वहीं अब प्रत्येक व्यक्ति का जन-धन खाता खोलवाने का अभियान चल रह है.

Next Article

Exit mobile version