फुलवारीशरीफ : एम्स में मरीजों के परिजनों को निःशुल्क मिलेगा बेड

फुलवारीशरीफ : एम्स में भर्ती मरीजों के परिजनों के लिए खुशखबरी यह है कि एम्स प्रशासन ने निर्णय लिया है कि वार्ड में जो भी भर्ती मरीज हैं, उनके अटेंडेंट को आराम करने लिए निःशुल्क बेड मिलेगा. पहले चरण में 450 बेड आ चुके हैं. इन बेडों को दो-तीन दिनों के अंदर सारे वार्डों में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 15, 2018 5:48 AM
फुलवारीशरीफ : एम्स में भर्ती मरीजों के परिजनों के लिए खुशखबरी यह है कि एम्स प्रशासन ने निर्णय लिया है कि वार्ड में जो भी भर्ती मरीज हैं, उनके अटेंडेंट को आराम करने लिए निःशुल्क बेड मिलेगा. पहले चरण में 450 बेड आ चुके हैं.
इन बेडों को दो-तीन दिनों के अंदर सारे वार्डों में अटेंडेंट के लिए लगा दिया जायेगा. पंद्रह दिनों के अंदर अटेंडेंट के लिए 200 बेड और आ जायेंगे. बेड मिलने से अटेंडेंट को आराम करने व सोने में सुविधा होगी. बेड नहीं रहने के कारण अटेंडेंट को जमीन या कॉरिडोर में सोना पडता था. इस तरह की सुविधा बिहार में पहली बार अटेंडेंट को उपलब्ध करायी जा रही है. एम्स के अधीक्षक डाॅ सीएम सिंह ने बताया कि पहले चरण में 450 बेड अटेंडेंट के लिए आ चुके हैं.
बेड दो से तीन दिनों में वार्डों में लग जायेंगे. पंद्रह दिन के अंदर और भी बेड आने वाले हैं. बेड का कोई चार्ज नहीं लिया जायेगा. इससे गरीब मरीजाें के परिजनों को काफी राहत के साथ-साथ आिर्थक बचत भी होगी.

Next Article

Exit mobile version