पटना : आज खुले रहेंगे बिजली कंपनी के कलेक्शन काउंटर

पटना : बिहार में बिजली कंपनी के कलेक्शन काउंटर रविवार को खुले रहेंगे. वहां उपभोक्ता बिल जमा कर सकते हैं. बीते कई दिनों से छुट्टी होने के कारण कंपनी ने यह निर्णय लिया है. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के महाप्रबंधक राजस्व अरविंद कुमार ने इस बाबत आदेश जारी किया है. जबकि, नॉर्थ बिहार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 19, 2018 5:36 AM
पटना : बिहार में बिजली कंपनी के कलेक्शन काउंटर रविवार को खुले रहेंगे. वहां उपभोक्ता बिल जमा कर सकते हैं. बीते कई दिनों से छुट्टी होने के कारण कंपनी ने यह निर्णय लिया है. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के महाप्रबंधक राजस्व अरविंद कुमार ने इस बाबत आदेश जारी किया है. जबकि, नॉर्थ बिहार के जीएम विजय कुमार ने कहा कि कंपनी की ओर से इस बाबत पहले से ही आदेश जारी किया जा चुका है.
आदेश में कहा गया है कि 16 अगस्त को राजस्व वसूली की समीक्षा की गयी. इसमें पाया गया है कि इस महीने अब तक की वसूली बीते महीनों की तुलना में काफी कम है. कंपनी ने 20 अगस्त को डेढ़ बजे तक अवकाश घोषित किया है जबकि 22 अगस्त को पहले से ही अवकाश है. इसे देखते हुए कंपनी ने 19 अगस्त को कैश कलेक्शन काउंटर खुला रखने का निर्णय लिया है.

Next Article

Exit mobile version