BPSC : 56वीं से 59वीं तक संयुक्त परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 56वीं, 57वीं, 58वीं व 59वीं सम्मिलित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसमें कुल 736 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है. आयोग के अनुसार, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के योग के आधार पर 1914 उम्मीदवारों को संयुक्त मेधा सूची में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 18, 2018 10:30 PM

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 56वीं, 57वीं, 58वीं व 59वीं सम्मिलित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसमें कुल 736 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है. आयोग के अनुसार, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के योग के आधार पर 1914 उम्मीदवारों को संयुक्त मेधा सूची में रखा गया था. 18 उम्मीदवार साक्षात्कार में उपस्थित नहीं हो सके.

बीपीएससी का रिजल्ट आयोग की साइट bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध करा दी गयी है. उम्मीदवार अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर डाउनलोड कर सकते हैं. बिहार लोक सेवा आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक की ओर से रिजल्ट जारी किया गया है. इसके अनुसार, 56वीं, 57वीं, 58वीं और 59वीं सम्मिलित संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों के अंकपत्र शीघ्र ही आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.

पद सफल उम्मीदवारों की संख्या

बिहार प्रशासनिक सेवा 100
बिहार पुलिस सेवा (डीएसपी) 121
डीएसपी विजिलेंस 11
कमर्शियल टैक्स ऑफिसर 90
डिस्ट्रिक्ट कंमाडेंट 3
एक्साइज इंस्पेक्टर 12
एसिस्टेंट प्लानिंग ऑफिसर/असिस्टेंट डायरेक्टर 71
प्रोबेशन ऑफिसर 16
रूरल डेवलेपमेंट ऑफिसर 22
मुनिसिपल एक्जीक्यूटिव ऑफिसर 108
बिहार शिक्षा सेवा 82
डिस्ट्रिक्ट मॉइनॉरिटी वेलफेयर 3
इंप्लाइमेंट ऑफिसर 9
सब रजिस्ट्रार 19
जेल अधीक्षक 17
अस्सिटेंट डायरेक्टर सोशल स्टडीज 17
शुगरकेन ऑफिसर 2
असिस्टेंट डायरेक्टर चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट 5
सब इलेक्शन ऑफिसर 22
डिस्ट्रिक्ट ऑडिट ऑफिसर 3
असिस्टेंट रजिस्ट्ररार कोऑपरेटिर सोसाइटीज 3

Next Article

Exit mobile version