पटना : पूमरे के चार स्टेशनों से खुलेंगी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें

पटना : रेलवे सहायक लोको पायलट व तकनीशियन परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो. इसको लेकर पूर्व मध्य रेल ने चार जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. मंगलवार को परीक्षा स्पेशल ट्रेनें दानापुर व बरौनी से सिकंदराबाद, दरभंगा से इंदौर और मुजफ्फरपुर से भुवनेश्वर के लिए […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 14, 2018 9:34 AM
पटना : रेलवे सहायक लोको पायलट व तकनीशियन परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो. इसको लेकर पूर्व मध्य रेल ने चार जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. मंगलवार को परीक्षा स्पेशल ट्रेनें दानापुर व बरौनी से सिकंदराबाद, दरभंगा से इंदौर और मुजफ्फरपुर से भुवनेश्वर के लिए खुलेगी. वहीं, यह परीक्षा स्पेशल ट्रेनें सिकंदराबाद, इंदौर और भुवनेश्वर से 17 अगस्त को खुलेगी.
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने ट्रेन संख्या 03271/03272 दानापुर-सिकंदराबाद-दानापुर, ट्रेन संख्या 05281/05282 बरौनी-सिकंदराबाद-बरौनी, ट्रेन संख्या 05523/05524 दरभंगा-इंदौर-दरभंगा और ट्रेन संख्या 05237/05238 मुजफ्फरपुर-भुवनेश्वर-मुजफ्फरपुर है. मंगलवार को दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन दानापुर से रात्रि 10:30 बजे व सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल सिकंदराबाद स्टेशन से रात्रि 9:00 बजे खुलेगी. वहीं, बरौनी-सिकंदराबाद स्पेशल बरौनी से शाम 4:30 बजे और सिकंदराबाद-बरौनी स्पेशल सिंकदराबाद से शाम 7:00 बजे, दरभंगा-इंदौर स्पेशल दरभंगा से रात्रि 11:00 बजे और इंदौर-दरभंगा स्पेशल इंदौर से रात्रि 8:00 बजे और मुजफ्फरपुर-भुवनेश्वर स्पेशल मुजफ्फरपुर से दिन के 11:00 बजे और भुनेश्वर-मुजफ्फरपुर स्पेशल भुनेश्वर से रात्रि 8:00 बजे खुलेगी.

Next Article

Exit mobile version