जेडी वीमेंस में नहीं खुलेगा पीजी सेंटर

पटना : आज ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फ्रेंड्स का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो गुलाब चंद जायसवाल से मिला. प्रतिनिधिमंडल से वार्ता के क्रम में कुलपति ने कहा कि जेडी वीमेंस कॉलेज में पीजी सेंटर नहीं खोला जायेगा. पीजी सेंटर के लिए आर्यभट्ट ज्ञान विवि में जगह मिल चुका है. वहीं विश्वविद्यालय का […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 22, 2018 4:00 AM
पटना : आज ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फ्रेंड्स का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो गुलाब चंद जायसवाल से मिला. प्रतिनिधिमंडल से वार्ता के क्रम में कुलपति ने कहा कि जेडी वीमेंस कॉलेज में पीजी सेंटर नहीं खोला जायेगा. पीजी सेंटर के लिए आर्यभट्ट ज्ञान विवि में जगह मिल चुका है.
वहीं विश्वविद्यालय का पीजी सेंटर खोला जायेगा. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि कॉलेज की छात्राएं लाइब्रेरी, पेड़ के नीचे और जगह-जगह पढ़ाई करने को विवश हैं. ऐसे हालात में कला भवन को छात्राओं को शीघ्र सुपुर्द किया जाये. कुलपति ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही कला भवन में छात्राओं की पढ़ाई शुरू होगी. प्रतिनिधिमंडल में एआईएसएफ के राज्य सचिव सुशील कुमार, जिला अध्यक्ष अक्षय कुमार, जिला सचिव जन्मेजय कुमार एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य राहुल कुमार शामिल थे.
जेडी वीमेंस प्रशासनिक भवन के पास किया प्रदर्शन : शनिवार को दूसरे दिन भी जेडी वीमेंस कॉलेज में छात्राओं का प्रदर्शन जारी रहा. छात्राओं ने जेडी वीमेंस प्रशासनिक भवन के पास प्रदर्शन किया. छात्राओं ने प्रदर्शन के माध्यम से चेतावनी दिया कि यदि कला भवन में शीघ्र पढ़ाई शुरू नहीं होती है तो चरणबद्ध आंदोलन तेज किया जायेगा. इस प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष रोमा कुमारी, जिला कार्यकारिणी सदस्य मीसा भारती, रागिनी कुमारी, अर्चना कुमारी, पूजा कुमारी, ज्योति कुमारी, पिंकी, पुष्पा, प्रियंका, जूही, शिवानी, सुहानी, ऋतु सहित दर्जनों छात्राएं शामिल थीं.
पीयू कुलपति से मिले छात्र
पटना : पटना विश्वविद्यालय एलएलबी की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने एवं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद उम्र सीमा की बाध्यता लगाकर प्रवेश से रोके जाने को लेकर आज छात्रों का प्रतिनिधिमंडल पटना विवि कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह एवं डीएसडब्ल्यू एनके झा से मिला. कुलपति ने कहा कि आपका पत्र मुझे मिला है और उसके आलोक में शनिवार को प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष की बैठक बुलायी गयी है.
जिसमें सभी बिंदुओं को ध्यान में रख छात्र हित में शीघ्र ही कोई निर्णय लिया जायेगा. पीएचडी छात्रों में से कई विद्यार्थियों का जेआरएफ की अवधि खत्म होने का मसला उठाते हुए प्रतिनिधिमंडल ने शीघ्र ही पुराने विज्ञापन के अनुसार प्रक्रिया शुरू करने की मांग की जिस पर कुलपति ने शीघ्र ही निर्णय लेने की बात कहीं. प्रतिनिधिमंडल में एआईएसएफ के राज्य सचिव सुशील कुमार, अध्यक्ष राकेश प्रसाद व अन्य शामिल थे

Next Article

Exit mobile version