पटना : टॉपर घोटाले में गवाही शुरू सचिव की गवाही कलमबंद

कल पूरा किया जायेगा प्रतिपरीक्षण पटना : विजिलेंस-1 की विशेष अदालत के विशेष जज मधुकर कुमार की अदालत में टॉपर घोटाला मामले में पहली गवाही हुई. अदालत में पहले गवाह के रूप में उपस्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव अनूप कुमार सिन्हा की गवाही कलमबंद की गयी. इसका प्रतिपरीक्षण कल पूरा किया जायेगा. गौरतलब […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 19, 2018 5:41 AM
कल पूरा किया जायेगा प्रतिपरीक्षण
पटना : विजिलेंस-1 की विशेष अदालत के विशेष जज मधुकर कुमार की अदालत में टॉपर घोटाला मामले में पहली गवाही हुई. अदालत में पहले गवाह के रूप में उपस्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव अनूप कुमार सिन्हा की गवाही कलमबंद की गयी. इसका प्रतिपरीक्षण कल पूरा किया जायेगा.
गौरतलब है कि वर्ष 2016 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित परीक्षा का परीक्षाफल घोषित होने के समय सुनियोजित तरीके से मेधा सूची बना कर छात्रों को टॉपर घोषित करने का मामला प्रकाश में आया था. जांच के पश्चात 38 अभियुक्तों के खिलाफ दिनांक 6 जून 2016 को एफआईआर दर्ज हुआ था, जिसमें अमित उर्फ बच्चा राय मुख्य अभियुक्त बताये गये हैं.
उनके साथ अभियुक्तों में लालकेश्वर प्रसाद, हरिहरनाथ झा, विशेश्वर प्रसाद एवं संजीव कुमार सुमन भी शामिल हैं. ये पांचों एफआईआर दर्ज होने की तिथि से अब तक पुलिस अभिरक्षा में बेऊर जेल में विचाराधीन हैं. अनूप कुमार सिन्हा ने गवाही में यह बताया कि उन्होंने 9 अभियुक्तों के खिलाफ सेंक्शन आर्डर दिया था, जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्कालीन कर्मचारी थे.
विशेष लोक अभियोजक के द्वारा गवाही लेने के पश्चात अभियुक्तों की तरफ से प्रतिपरीक्षण शुरू हुआ, परंतु सभी अभियुक्तों के अधिवक्ता उपस्थित न होने के कारण शेष प्रतिपरीक्षण कल तक के लिए स्थगित किया गया.

Next Article

Exit mobile version