बोले सुशील मोदी- बच्ची की पीड़ा पर राजनीति करने वालों को क्या सजा मिले, राबड़ी बताएं

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि गया में गैंगरेप की दुखद घटना के बाद जब नाबालिग पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा था, तब राजद विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव व पार्टी के प्रधान महासचिव सहित 6 नेताओं ने पीड़िता को जबरन पुलिस गाड़ी से उतार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 17, 2018 5:01 AM

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि गया में गैंगरेप की दुखद घटना के बाद जब नाबालिग पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा था, तब राजद विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव व पार्टी के प्रधान महासचिव सहित 6 नेताओं ने पीड़िता को जबरन पुलिस गाड़ी से उतार कर न केवल उसे बलात्कार की पीड़ा सबके सामने बताने को बाध्य किया.

उसकी पहचान सार्वजनिक करने का भी अपराध किया. राबड़ी देवी बतायें कि एक बच्ची की पीड़ा पर राजनीति करनेवालों को क्या सजा दी जाये. एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार ने प्रोन्नति में आरक्षण की दमदार पैरवी की.

जिससे शीर्ष अदालत का अनुकूल आदेश प्राप्त हुआ. इसका तुरंत पालन करते हुए केंद्र और राज्य सरकार के सभी विभागों में एससी-एसटी के लिए पदोन्नति में आरक्षण लागू करने के आदेश भी जारी कर दिया.

Next Article

Exit mobile version