पटना : 14 साल की सजा काट चुके 74 कैदियों की रिहाई का आदेश

पटना : राज्य सरकार ने सोमवार को विभिन्न कारागारों बंद 14 साल का वास्तविक संसीमन अवधि तथा परिहार सहित बीस साल की अवधि काट चुके कैदियों की रिहा कर दिया गया. तीन मई को राज्य दंडादेश परिहार पर्षद की बैठक में 14 वर्षों की सजा काट चुके आजीवन कारावास प्राप्त बंदियों को मुक्त करने की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 13, 2018 5:29 AM
पटना : राज्य सरकार ने सोमवार को विभिन्न कारागारों बंद 14 साल का वास्तविक संसीमन अवधि तथा परिहार सहित बीस साल की अवधि काट चुके कैदियों की रिहा कर दिया गया. तीन मई को राज्य दंडादेश परिहार पर्षद की बैठक में 14 वर्षों की सजा काट चुके आजीवन कारावास प्राप्त बंदियों को मुक्त करने की अनुशंसा की गई थी.
विशेष केंद्रीय कारा भागलपुर , मंडल कारा छपरा , आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर, मुक्त कारागार बक्सर, केंद्रीय कारा गया, मंडल कारा मधेपुरा, केंद्रीय कारा पूर्णिया, शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा भागलपुर, आर्दश केंद्रीय कारा बेऊर सहित अन्य कारागार से 74 कैदियों को रिहा करने का आदेश जारी किया गया है. इनमें एक महिला कैदी की भी रिहाई के आदेश हैं.

Next Article

Exit mobile version