बिहार : तेजस्वी यादव को पढ़ाई और ज्ञान का महत्व पता नहीं : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को पढ़ाई और ज्ञान के महत्व का पता नहीं है. अंग्रेजी की जानकारी तो आजकल नर्सरी के बच्चे को भी होती है. अगर अंग्रेजी बोलने से व्यक्ति ज्ञानी हो जाता तो पटना के मिशनरी में तो […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 25, 2018 4:55 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को पढ़ाई और ज्ञान के महत्व का पता नहीं है. अंग्रेजी की जानकारी तो आजकल नर्सरी के बच्चे को भी होती है.
अगर अंग्रेजी बोलने से व्यक्ति ज्ञानी हो जाता तो पटना के मिशनरी में तो नर्सरी से ही अंग्रेजी की पढ़ाई शुरू हो जाती है. अंग्रेजी एक भाषा है, जबकि ज्ञान की कोई भाषा नहीं होती है. उन्हें पहले ज्ञान अर्जित करना चाहिए कि पढ़ाई का महत्व क्या होता है? उन्होंने कहा कि तेजस्वी पूरी उम्र नॉन मैट्रिक ही कहलायेंगे, जबकि नीतीश कुमार इंजीनियर हैं और उनको पता है कि पढ़ाई और ज्ञान किसे कहते हैं.

Next Article

Exit mobile version