संभल कर मनाएं नये साल का जश्न, हुड़दंग किया तो होगी जेल, सुरक्षा में लगे 5000 जवान

पटना : नये साल के जश्न में कोई खलल नहीं हो, इसके लिए राजधानी की पुलिस मुस्तैद हो गयी है. सभी होटल मालिकों को सख्त हिदायत की दी गयी है. रेव पार्टी और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर पुलिस की नजर है. वहीं सड़क पर हुड़दंग करने वाले भी पुलिस के टारगेट पर हैं. पुलिस की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 31, 2017 2:00 PM

पटना : नये साल के जश्न में कोई खलल नहीं हो, इसके लिए राजधानी की पुलिस मुस्तैद हो गयी है. सभी होटल मालिकों को सख्त हिदायत की दी गयी है. रेव पार्टी और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर पुलिस की नजर है. वहीं सड़क पर हुड़दंग करने वाले भी पुलिस के टारगेट पर हैं. पुलिस की तरफ से सुरक्षा तैयारी कर ली गयी है. करीब पांच हजार जवान सड़क से लेकर होटल-रेस्तरां तक निगहबानी करेंगे. थाने के फोर्स के अलावा बीएमपी अौर सैफ के जवान भी ड्यूटी में रहेंगे. सीसीटीवी व कंट्रोल रूम से मॉनीटरिंग की जायेगी.

एसएसपी ने सभी थानेदार व डीएसपी को अगले 48 घंटे तक पूरी तरह से मुस्तैद रहने और ड्यूटी प्वाइंट व पुलिस पेट्रोलिंग पर नजर बनाये रखने का निर्देश दिया है. नये साल पर सेलिब्रेशन के दौरान किसी प्रकार का हुड़दंग नहीं हो.

पुलिस का कड़ा पहरा, रेव पार्टी पर नजर
पुलिस के जवान होटल, रेस्टोरेंट, इको पार्क, बुद्धा स्मृति पार्क, चिड़ियाघर गेट, प्रमुख मंदिर, सिनेमा हॉल और प्रमुख गंगा घटों पर तैनात रहेगी. इसमें महिला जवान को भी लगाया गया है. कुछ पुलिस के जवान सादे वेश में रहेंगे. भीड़ को देखते हुए ऐसे इलाके में पुलिस लोगों को लाउडस्पीकर से दिशा निर्देश देती रहेगी. पुलिस को शहर के कुछ होटलों में 31 दिसंबर की रात को रेव पार्टी मनाए जाने की जानकारी मिली है. पुलिस ने इन जगहों को चिह्नित कर लिया है. अगर पार्टी गैर कानूनी ढंग से होती है तो आयोजित करने वाले लोग जेल जायेंगे.

छेड़खानी की तो होगी गिरफ्तारी
नये साल के जश्न के दौरान सड़क या अन्य किसी सार्वजनिक स्थल पर युवतियों व महिलाओं से छेड़खानी करने वालों की खैर नहीं है. इसके लिए विशेष तौर पर सीसीटीवी से नजर रखी जायेगी. किसी की गंदी हरकत कैमरे में नजर आते ही ड्यूटी स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी छेड़खानी करने वाले को गिरफ्तार कर लेगा.

बाइक पर स्टंट दिखाने वालों की खैर नहीं
सड़क पर लहरिया कट मार स्टंट दिखाने वाले बाइकर्स पर भी पुलिस की नजर है. इन पर काबू पाने के लिए शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस सख्ती से वाहन चेकिंग करेगी. पुलिस की निगाह में शहर के सभी महत्वपूर्ण हिस्से हैं.

Next Article

Exit mobile version