अंचल कार्यालय पर किसानों ने किया प्रदर्शन

मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड की धनरूआ पंचायत के शहरू मौजा से गुजरने वाली पईन के कुछ हिस्सों पर कुछ ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर सिंचाई बाधित करने के खिलाफ शुक्रवार को किसानों ने अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन कर जम कर हंगामा किया. बाद में सीओ द्वारा पईन की भूमि की मापी करा अतिक्रमण […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 16, 2017 7:12 AM
मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड की धनरूआ पंचायत के शहरू मौजा से गुजरने वाली पईन के कुछ हिस्सों पर कुछ ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर सिंचाई बाधित करने के खिलाफ शुक्रवार को किसानों ने अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन कर जम कर हंगामा किया.
बाद में सीओ द्वारा पईन की भूमि की मापी करा अतिक्रमण हटाने का आश्वासन देने के बाद ही किसान शांत हुए. इधर, सीओ ने बाद में अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को धनरूआ शहरू व जलालपुर के करीब चार दर्जन से ऊपर किसान अपनी मांगों को लेकर अंचल कार्यालय पहुंचे और उन्होंने वहां प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने अंचल कार्यालय के गेट को बंद कर दिया. इससे सीओ कार्यालय के कर्मी सहम गये.

Next Article

Exit mobile version