शिक्षा विभाग की रैंकिंग में पटना को 16वां स्थान

बेगूसराय को रैंकिंग में पहला स्थान, पश्चिमी चंपारण दूसरे स्थान पर पटना : शिक्षा के क्षेत्र में होनेवाले प्रयोगों में सबसे पहले जहां राजधानी का नाम आता है. वहीं, बेहतर शिक्षा देने में राजधानी तीसरा स्थान भी प्राप्त नहीं कर पायी है. शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गयी रैकिंग रिपोर्ट बताती है कि शिक्षा में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 14, 2017 7:14 AM
बेगूसराय को रैंकिंग में पहला स्थान, पश्चिमी चंपारण दूसरे स्थान पर
पटना : शिक्षा के क्षेत्र में होनेवाले प्रयोगों में सबसे पहले जहां राजधानी का नाम आता है. वहीं, बेहतर शिक्षा देने में राजधानी तीसरा स्थान भी प्राप्त नहीं कर पायी है. शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गयी रैकिंग रिपोर्ट बताती है कि शिक्षा में राजधानी पटना का स्थान 16वां है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार की राजधानी में शिक्षा की स्थिति कैसी होगी?
वहीं, बेगूसराय जिले ने रैंकिंग में पहला स्थान पाकर यह साबित कर दिया है कि वहां की शिक्षा राजधानी से कहीं बेहतर है. बुधवार को शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित बैठक में शिक्षा विभाग सचिव आर एल चोंगथू, अपर सचिव सुशील कुमार, निदेशक प्राथमिक शिक्षा एम रामचुंदुड व अन्य ने रैंकिंग को लेकर रिपोर्ट जारी की.
सात मानकों के आधार पर की गयी जांच
शिक्षा विभाग की ओर से सात मानकों के आधार पर जांच की गयी. इनमें दसवीं बोर्ड में विद्यार्थियों की उत्तीर्णता का प्रतिशत 20 अंक, नशामुक्ति, बालविवाह जैसे कार्यक्रमों में भागीदारी 20 अंक, नामांकन के मुकाबले छात्रों की उपस्थिति का प्रतिशत के अाधार पर 20 अंक, उपस्थिति के विरुद्ध एमडीएम योजना के तहत लाभार्थियों का प्रतिशत 10 अंक, नामांकन के विरुद्ध आधार संख्या का प्रतिशत 10 अंक, नामांकन के विरुद्ध बैंक खाता खुलवाने 10 अंक व स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2017-18 लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि 10 अंक.
रैंकिंग के अनुसार जिले के नाम व अंक
1़ बेगूसराय 55
2़ पश्चिमी चंपारण54
3़ सीतामढ़ी 54
4़ जमुई 52
5़ खगड़िया 51
6़ पूर्वी चंपारण 51
7़ दरभंगा 50
8़ अरवल 49
9़ औरंगाबाद 49
10़ कैमूर 48
11़ किशनगंज48
12.शेखपुरा 48
13.सीवान 47
14.नालंदा 46
15.अररिया 45
16.पटना 45
17.भागलपुर 44
18.कटिहार 44
19.वैशाली 44
20.बक्सर 43
21.मुजफ्फरपुर43
22.पूर्णिया 43
23.रोहतास 42
24.समस्तीपुर42
25.बांका 41
26.गोपालगंज41
27.लखीसराय41
28.मधेपुरा 41
29.सहरसा 41
30.मधुबनी 40
31.नवादा 40
32.भोजपुर 39
33.गया 39
34.मुंगेर 37
35.सारण 37
36.सुपौल 37
37.शिवहर 35
38.जहानाबाद34

Next Article

Exit mobile version