गैस का इलाज, जांच में निकला ट्यूमर

पटना. अगर पेट में लगातार दर्द हो रहा हो और गैस की दवा खा रहे हैं, तो अलर्ट हो जाएं. हो सकता है कि आपके पेट में ट्यूमर हो. इस तरह के कई केस आईजीआईएमएस में आ रहे हैं, जहां जांच के बाद ट्यूमर निकल रहा है. मंगलवार को आईजीआईएमएस में इस तरह का केस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 13, 2017 8:05 AM
पटना. अगर पेट में लगातार दर्द हो रहा हो और गैस की दवा खा रहे हैं, तो अलर्ट हो जाएं. हो सकता है कि आपके पेट में ट्यूमर हो. इस तरह के कई केस आईजीआईएमएस में आ रहे हैं, जहां जांच के बाद ट्यूमर निकल रहा है. मंगलवार को आईजीआईएमएस में इस तरह का केस आया, जहां दरभंगा जिले के रहने वाले 40 साल के राम शांति नाम के एक व्यक्ति के पेट से साढ़े पांच किलो का ट्यूमर निकला. आईजीआईएमएस के जीआइ सर्जरी हेड डॉ मनीष मंडल की देखरेख में इस मरीज का सफल ऑपरेशन किया गया. पिछले पांच साल से दरभंगा में राम शांति का इलाज चला रहा था.

Next Article

Exit mobile version