फंडिंग नहीं होने के कारण बौखलाये हैं कुछ नेता

पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राजद के 21 दिसंबर को बालू–गिट्टी के मामले को लेकर बंद के एलान को हताशा का परिचायक बताया है. विपक्ष में रहकर राजद सशक्त विपक्ष की भूमिका नहीं निभा लोगों को मुसीबत में डालने के लिए 21 दिसंबर को बिहार बंद करा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया है […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 13, 2017 8:00 AM

पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राजद के 21 दिसंबर को बालू–गिट्टी के मामले को लेकर बंद के एलान को हताशा का परिचायक बताया है. विपक्ष में रहकर राजद सशक्त विपक्ष की भूमिका नहीं निभा लोगों को मुसीबत में डालने के लिए 21 दिसंबर को बिहार बंद करा रहा है. उन्होंने

आरोप लगाया है कि बालू का अवैध खनन बंद हो जाने से न सिर्फ राजद बल्कि कई नेताओं की फंडिंग बंद हो गयी है. पांडेय ने कहा कि बालू और गिट्टी की नई नीति का मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है, लेकिन मुख्य विपक्षी दल हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार नहीं कर बिहार की जनता को बंद और चक्का के नाम पर बरगलाने की बात कर रहा है.

वहीं, मंगलवार को भाजपा कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम के बाद मंगल पांडेय ने कहा कि लोगों को इलाज के लिए बिहार से बाहर नहीं जाना पड़े, इसकी व्यवस्था की जा रही है. जिले अस्पतालों से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थिति सुधरी है. अस्पतालों में एनटी रैबिज की वैक्सिन पर्याप्त मात्र में उपलब्ध है. इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान और पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुधार की प्रक्रिया निरंतर जारी है.

Next Article

Exit mobile version