हाईकोर्ट का आदेश लागू करे सरकार : संघ

पटना : समान काम के बदले समान वेतन हमारा हक है, इसके हम सड़क, सदन तथा न्यायालय में मजबूती के साथ लड़ने को तैयार हैं. सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट का सम्मान करते हुए बिहार सरकार कोर्ट के आदेश व निर्णय को अविलंब लागू करे. अन्यथा बिहार प्रदेश प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ राज्य सरकार के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 11, 2017 8:09 AM
पटना : समान काम के बदले समान वेतन हमारा हक है, इसके हम सड़क, सदन तथा न्यायालय में मजबूती के साथ लड़ने को तैयार हैं. सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट का सम्मान करते हुए बिहार सरकार कोर्ट के आदेश व निर्णय को अविलंब लागू करे. अन्यथा बिहार प्रदेश प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंकने को तैयार है.
ये बातें संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार भारती ने कहीं. वह संघ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के पश्चात संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. भारती ने कहा कि बैठक में आंदोलन की रणनीति तय कर ली गयी है. यदि राज्य सरकार कोर्ट के निर्णय को लागू नहीं करती है, तो आगामी फरवरी में संघ विद्यालयों में तालाबंदी कर आंदोलन का शंखनाद करेगा. आगामी 17-18 जनवरी को बेगूसराय में संघ के प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जायेगा. इसमें संघ के पदाधिकारियों को संगठन एवं आंदोलनात्मक कार्यक्रम के संचालन एवं सफलता को लेकर को प्रशिक्षण दिया जायेगा.
उन्होने बताया कि बैठक में संगठन विस्तार की चर्चा करते हुए नवादा, नालंदा, बांका व वैशाली जिला सम्मेलन का आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया है. बैठक का संचालन प्रदेश मंत्री पंकज कुमार व धन्यवाद ज्ञापन खुशबू श्रीवास्तव ने किया. इसमें रणजीत कुमार, प्रशांत कुमार, राहुल कुमार, नग नारायण सिंह, संतोष घायल, दीपक कुमार वैश्य, ज्ञान प्रकाश, राजकिशोर पासवान, मुरारी प्रसाद व अन्य ने अपने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version