बिहार : संसद की गरिमा पर न बोलें लालू: मोदी

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि लालू प्रसाद के शासन में विपक्ष को बोलने नहीं दिया जाता था. विधानसभा के भीतर नेता प्रतिपक्ष के हाथ से कागज छीनने की कोशिश की जाती थी. आपातकाल के दौरान संसद की सर्वोच्चता पर चोट करने वाली कांग्रेस से हाथ मिलाने वाले लालू […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 11, 2017 7:42 AM
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि लालू प्रसाद के शासन में विपक्ष को बोलने नहीं दिया जाता था. विधानसभा के भीतर नेता प्रतिपक्ष के हाथ से कागज छीनने की कोशिश की जाती थी. आपातकाल के दौरान संसद की सर्वोच्चता पर चोट करने वाली कांग्रेस से हाथ मिलाने वाले लालू प्रसाद को संसद की गरिमा पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.
वे आज अगर संसद और विधायिका से बाहर हैं तो अपने गुनाहों की वजह से. एक अन्य ट्वीट में कहा है कि मणिशंकर अय्यर से लेकर सलमान नियामी जैसे नेता तक पाीएम के खिलाफ जितनी घटिया भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, उससे साफ है कि कांग्रेस के संरक्षण में पली पाकिस्तान परस्त ताकतें सर्जिकल स्ट्राइक से कितनी तिलमिलायी हैं.

Next Article

Exit mobile version