केबल संचालक कर रहा था शराब का धंधा, गिरफ्तार

पटना : कंकड़बाग पुलिस ने पोस्टल पार्क रोड नंबर दो में छापेमारी कर डिश केबल का धंधा करनेवाले पवन कुमार को रॉयल चैलेंज व रॉयल स्टेग की 24 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया. यह काफी समय से केबल का धंधा कर रहा है, लेकिन शराबबंदी के बाद अधिक आय के लिए शराब का धंधा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2017 7:36 AM
पटना : कंकड़बाग पुलिस ने पोस्टल पार्क रोड नंबर दो में छापेमारी कर डिश केबल का धंधा करनेवाले पवन कुमार को रॉयल चैलेंज व रॉयल स्टेग की 24 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया. यह काफी समय से केबल का धंधा कर रहा है, लेकिन शराबबंदी के बाद अधिक आय के लिए शराब का धंधा करना शुरू कर दिया. यह चांदमारी रोड में शाम को अंडा की दुकान भी लगाता था.
बताया जाता है कि उसके शराब के धंधे में संलिप्त होने की जानकारी पुलिस को मिली और फिर ग्राहक के वेश में कांस्टेबल पहुंचा और शराब की बोतल मांगी. वह रॉयल स्टेग की 750 एमएल की एक बोतल 1200 रुपये में देने को राजी हो गया. इसके बाद उसने जैसे ही शराब की बोतल लाकर दी, वैसे ही गिरफ्तार कर लिया. उसके साथ धंधे में और भी लोग शामिल थे, जिनके संबंध में छानबीन की जा रही है. रॉयल चैलेंज ब्रांंड की बोतल वह 2000 में बेचता था.
कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविभूषण ने गिरफ्तारी की पुष्टि की.दूसरी ओर कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को शराब के नशे में स्टेशन गोलंबर इलाके से सोमवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये युवकों में रोहित कुमार व संजय कुमार शामिल हैं. पूछताछ में इन दोनों ने उन लोगों के नामों की जानकारी दी है, जिससे शराब की बोतल ली थी.