पटना : मोकामा में तैनात होंगे पुलिस के साथ सीआरपीएफ जवान

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाक-चौबंद बनाने के लिए तमाम इंतजाम कर दिये गये हैं. इसके तहत पुलिस मुख्यालय में डीजीपी पीके ठाकुर के स्तर पर खासतौर से सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गयी और तमाम इंतजाम की रणनीति को अंतिम रूप दिये गये. इसके तहत पटना जिला […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 13, 2017 7:53 AM
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाक-चौबंद बनाने के लिए तमाम इंतजाम कर दिये गये हैं. इसके तहत पुलिस मुख्यालय में डीजीपी पीके ठाकुर के स्तर पर खासतौर से सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गयी और तमाम इंतजाम की रणनीति को अंतिम रूप दिये गये. इसके तहत पटना जिला में सात एसपी और 12 डीएसपी रैंक के अधिकारियों की अतिरिक्त तैनाती की गयी है
इन अतिरिक्त अधिकारियों में कुछ को पटना के कार्यक्रम स्थल और कुछ को मोकामा में तैनात किया जा रहा है. यह पहली बार है, जब पीएम की सुरक्षा व्यवस्था में मोकामा के पूरे टाल क्षेत्र में सीआरपीएफ की एक कंपनी फोर्स को तैनात किया जा रहा है. यह पहली बार है, जब सीआरपीएफ के जवानों को इतनी बड़ी संख्या में बिहार दौरे पर पीएम की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है.
सीआरपीएफ की पूरी कंपनी को मोकामा में मौजूद कार्यक्रम स्थल और आसपास के पूरे इलाके में तैनात कर दिया गया है. टाल क्षेत्र में सुरक्षा के खासतौर से इंतजाम किये गये हैं. टाल क्षेत्र में सीआरपीएफ के जवानों के साथ-साथ एसटीएफ की दो कंपनी और 16 घुड़सवार दस्ते भी तैनात किये गये हैं.
घुड़सवार दस्ता पूरे टाल इलाके में पेट्रोलिंग करने का काम करेगी. पटना और मोकामा दोनों स्थानों पर इस बार क्यआरटी (क्वीक रिस्पांस टीम) को खासतौर से तैनात किया गया है, जिसमें आठ कंपनी एसटीएफ और दो कंपनी एटीएस (एंटी टेरोरिस्ट स्कॉवायड) के जवानों की टीम रहेगी. यह विशेष टीम कभी भी किसी परिस्थिति का सामना करने के लिए हमेशा तैनात रहेगी. सुरक्षा के इस विशेष इंतजाम के अलावा लाठीधारी तीन हजार 750 जवानों और चार कंपनी बीएमपी के हथियार धारी जवानों को भी पटना शहर, मोकामा और पटना-मोकामा रूट पर खासतौर से तैनात किया गया है.
इन जवानों को जगह-जगह स्पॉट बनाकर पूरी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालने के लिए रखा गया है. सुरक्षा के लिए जितने भी चेक प्वाइंट बनाये गये हैं, वहां हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर और डीएफएमडी (डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर) को रखा गया है.
जवान तैनात
अतिरिक्त लाठीधारी जवान
कंपनी बीएमपी जवान हथियार से लैस
कंपनी सीआरपीएफ
कंपनी एसटीएफ
कंपनी एटीएस
घुड़सवार दस्ता

Next Article

Exit mobile version