पटना के लोहानीपुर में नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, इस तरह बनाया जा रहा था जहर
Patna Crime: पटना पुलिस ने लोहानीपुर में एक नकली शराब बनाने वाली कंपनी का भांडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है.
Bihar news: बिहार की राजधानी पटना में कदमकुआं थाना पुलिस ने एक नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने वहां से पंचिंग मशीन, बोतल, निर्मित व अर्धनिर्मित शराब, कच्चा माल आदि बरामद किया है. नकली शराब बनाने का यह खेल कदमकुआं थाना क्षेत्र के लोहानीपुर में भूषण गली स्थित सैनिक भवन में धड़ल्ले से जारी था. पुलिस को इस मामले में गुप्त सूचना मिली थी.
इन उपकरणों को बरामद किया गया
नकली शराब फैक्ट्री से पुलिस ने शराब बनाने वाली केमिकल, अर्धनिर्मित और तैयार शराब, अंग्रेजी शराब की बोतल, स्टीकर, डेंसिटी नापने लेक्टोमीटर और देशी शराब के पाउच बरामद किया है. मौके से पुलिस ने अवैध शराब बनाने के कार्य में मशगूल दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि शराब बनाने वाली इस नकली फैक्ट्री का मास्टर माइंड कोई और व्यक्ति है.
ये भी पढ़ें – पटना में हाईटेक मशीन के जरिये देसी दारू को बनाया जा रहा था अंग्रेजी शराब, इस तरह फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़
पूरी बिल्डिंग में बनायी जा रही थी शराब
पुलिस ने इस नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद कदमकुआं थाना पुलिस के एक अधिकारी ने सादी लिबास में मामले की जांच-पड़ताल की. मामले कि पुष्टि होने के बाद पुलिस ने एक स्पेशल टीम बनायी. टीम का संचालन एसआई नवीन कुमार कर रहे थे. इसके बाद जब पुलिस टीम ने सूचित भवन पर रेड मारा तो, अंदर का नजारा देखकर पुलिस भी दंग रह गयी. पूरे बिल्डिंग में जोर-शोर से नकली विदेशी शराब बनाने का खेल जारी था. मौके से पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने बिहार में शराब की बिक्री शुरू कराने की मांग की, उद्योग मंत्री ने भी शराबबंदी पर उठाए सवाल
गिरफ्तार युवकों से पूछताछ जारी
मामले को लेकर कदमकुआं थाने के एसआई ने बताया कि पटना के लोहानीपुर के भूषण गली में स्थित एक सैनिक भवन नामक बिल्डिंग में नकली शराब बनाया जा रहा था. भारी मात्रा में नकली शराब बनाने वाले सामाग्रियों और उपकरणों को बरामद किया गया है. मौके से दो युवको को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. कांड में संलिप्त अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने संभावना जतायी की जल्द ही कुछ और लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया जाएगा.