पटना के 20 बीस गंगा घाटों पर कचरे का माप-तौल कराएगी नगर निगम, जानें क्या है मामला

गंगा घाटों पर कचरे का माप-तौल करने का उद्देश्य शहर के लोगों को यह बताना है कि गंगा किनारे वे हर दिन कितना कचरा फेंकते हैं और किस घाट को सबसे अधिक गंदा करते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2022 12:07 AM

पटना: बिहार की राजधानी पटना में आगामी 20 दिसंबर से गंगा घाटों के कचरे को नगर निगम तौल कर साफ करेगी. प्रति क्विंटल कचरा में कितना गीला कचरा, कितना सूखा कचरा, उसमें कितना प्लास्टिक निकल रहा है, इन सब का माप-जोख कर इन्हें साफ करेगी.

नगर आयुक्त अनिमेश पराशर ने दी जानकारी

नगर आयुक्त अनिमेश पराशर ने कहा है कि मंगलवार को हुई बैठक में नगर निगम ने यह निर्णय लिया है. इसका उद्देश्य शहर के लोगों को यह बताना है कि गंगा किनारे वे हर दिन कितना कचरा फेंकते हैं और किस घाट को सबसे अधिक गंदा करते हैं.

75 सफाई निरीक्षकों को पॉश मशीन दी गयी

यह तब तक चलता रहेगा जब तक शहर के लोग गंगा तट पर गंदगी फैलाना बंद नहीं करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि निगम के सभी 75 सफाई निरीक्षकों को पॉश मशीन दी गयी है, ताकि वे गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना कर सकें.

पटना शहर का दैनिक कचरा उत्पादन लगभग 1200 टन

गौरतलब है कि राजधानी पटना जनसंख्या घनत्व और शहरीकरण के मामले में सबसे तेजी से विकसित होने वाले भारतीय शहरों में से एक है. पटना शहर की जनसंख्‍या 1971 में 4,73,000 थी जो 2011 में चार गुना बढ़ कर 16.8 लाख हो गई है, बावजूद इसके इस शहर की वृद्धि ज्‍यादातर अनियोजित ही रही है. तेजी से विस्तार करने वाले शहर तेजी से कचरे के पहाड़ बनाने की ओर अग्रसर हैं. 2014 के एक सर्वे के मुताबिक पटना शहर का दैनिक कचरा उत्पादन लगभग 1,200 टन है जिसमें जैविक और अजैविक दोनों तरह का कचरा शामिल है.

Next Article

Exit mobile version