27.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनसेवा एक्सप्रेस की बदहाल व्यवस्था से यात्री परेशान, शौचालय में सफर को हो रहे मजबूर  

छपरा: जनसेवा एक्सप्रेस की स्थिति गर्मी के इस मौसम में और भी खराब हो गयी है. यात्रियों को न केवल शौचालय की समस्या झेलनी पड़ रही है, बल्कि पीने के पानी की भी भारी किल्लत है. कई कोचों में शौचालय गंदगी से भरे हुए हैं और यात्री मजबूरी में वहीं खड़े होकर सफर कर रहे हैं.

जहां एक ओर भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर अत्याधुनिक तकनीकों से लैस कोच और सेवाएं शुरू कर रहा है, वहीं दूसरी ओर पूर्णिया कोर्ट से अमृतसर जाने वाली डाउन जनसेवा एक्सप्रेस अपनी बदहाली पर आज भी आंसू बहा रही है. लगभग एक दशक से इस ट्रेन में कोई ठोस सुधार नहीं हुआ है. ट्रेन अब भी पुराने ढर्रे पर चल रही है, जिससे यात्रियों को हर दिन भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

पीने के पानी की भी भारी किल्लत

गर्मी के इस मौसम में जनसेवा एक्सप्रेस की स्थिति और भी खराब हो गयी है. यात्रियों को न केवल शौचालय की समस्या झेलनी पड़ रही है, बल्कि पीने के पानी की भी भारी किल्लत है. कई कोचों में शौचालय गंदगी से भरे हुए हैं और यात्री मजबूरी में वहीं खड़े होकर सफर कर रहे हैं. सीट की कमी इतनी है कि कई यात्री शौचालय के पास या कोच के नीचे बह रही गंदगी के पास बैठकर यात्रा करने को विवश हैं.इससे न केवल स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है, बल्कि मानवीय गरिमा भी तार-तार हो रही है.

भोजन-पानी लेने से भी यात्री करते हैं परहेज

यात्रियों का कहना है कि ट्रेन की स्थिति इतनी खराब है कि वे सफर के दौरान भरपेट खाना भी नहीं खाते, क्योंकि शौचालय का उपयोग करना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. भीषण गर्मी में जहां पानी की सबसे अधिक आवश्यकता होती है, वहीं ट्रेन में पीने के पानी की उपलब्धता नाममात्र की है, जिससे महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं.

रेल प्रशासन की अनदेखी से नाराजगी

जब प्रभात खबर की टीम ने यात्रियों से बात की, तो उनकी नाराजगी स्पष्ट रूप से सामने आयी. यात्रियों ने बताया कि वे वर्षों से इसी हालत में यात्रा कर रहे हैं, लेकिन न रेलवे प्रशासन और न ही स्थानीय अधिकारी इस ओर ध्यान दे रहे हैं. कई बार स्टेशन मास्टर कार्यालय के पास रखी सुझाव पेटी में शिकायतें दर्ज करायी गयी हैं, लेकिन कोई असर नहीं पड़ा. यात्रियों का कहना है कि सरकार और रेलवे केवल वादे करते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत अब भी जस की तस है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यात्रियों की मांग-तुरंत हो सुधार

यात्रियों ने मांग की है कि जनसेवा एक्सप्रेस की हालत में अविलंब सुधार किया जाये. कोचों की मरम्मत, शौचालयों की नियमित सफाई, पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था और बैठने की समुचित सुविधा सुनिश्चित की जाये, ताकि यह ट्रेन वास्तव में ”जनसेवा” बन सके. इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक राजन कुमार ने कहा कि सभी ट्रेनों में साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का नियमित प्रयास किया जाता है. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जनसेवा एक्सप्रेस की स्थिति को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जायेगा.

इसे भी पढ़ें: आरा: कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में अधेड़ का मिला शव, नालंदा का रहने वाला था मृतक 

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

'वॉर 2' और 'कुली'

ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' और रजनीकांत की 'कुली' में से आपको कौन सी फिल्म ज्यादा पसंद आई?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub