Parliament Session 2021: संसद में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बताया Narendra Modi का फुलफार्म, आप भी जानिए

Parliament Session 2021: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil kumar modi) ने बुधवार को संसद में बजट (Budget Session) पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नाम का फुलफॉर्म बताया. उन्होंने राज्यसभा (Rajya Sabha) में अपने भाषण के दौरान विपक्ष पर जम कर हमला भी बोला.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2021 5:41 PM

Parliament Session 2021: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil kumar modi) ने बुधवार को संसद में बजट (Budget Session) पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नाम का फुलफॉर्म बताया. उन्होंने राज्यसभा (Rajya Sabha) में अपने भाषण के दौरान विपक्ष पर जम कर हमला भी बोला.

राज्यसभा सांसद ने अपने 30 मिनट के भाषण में इतने आंकड़े बताए कि विपक्ष के नेता भी सिर्फ सुनते रह गए. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत पीएम मोदी की तारीफ के साथ की. कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि ‘अर्थव्यस्था के सदमे से दोबारा देश लौट सकता है, मगर जिंदगी को दुबारा नहीं लाया जा सकता.’ उन्होंने कहा कि महाभारत के शांतिपर्व में कहा गया है कि ‘आपदाग्रस्त जीव की प्राण रक्षा ही धर्म है’.

कहा कि केंद्र की सरकार ने इसे पालन किया. लोगों को काफी मदद की. लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा था कि ‘जान भी है जहान भी है.’ बजट को 22 बंदूकों के सलामी के साथ सेंसेक्स ने स्वागत किया. सुशील मोदी ने कहा कि सेंसेक्स ने ऐतिहासिक उछाल भरी लेकिन विपक्ष का काम ही है हर बात पर सवाल उठाना और वो वही कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोग जन धन खाते का मजाक उड़ाते हैं लेकिन अगर जन धन खाता नहीं होता तो क्या कोरोना काल में गरीबों तक पैसा पहुंच सकता था?

सुशील मोदी ने अमेरिका से भी भारत की तुलना की. कहा कि अमेरिका में आठ करोड़ लोगों को पैसा पहुंचाने में काफी महीने लग गए जबकि भारत में उससे कहीं ज्यादा लोगों को पैसा कुछ दिनों में मिल गया. भाजपा सांसद ने कहा कि लोग चर्चा कर रहे थे कि यह बजट आएगा तो इसमें नए टैक्स लगाए जाएंगे. लेकिन सरकार ने एक भी टैक्स नहीं लगाया जबकि सरकार की आय पहले से कम हुई थी. उन्होंने कहा कि यह बजट देश को आगे ले जाने वाला, रोजगार पैदा करने वाला और विकास के पथ पर आगे ले जाने वाला बजट है.

Parliament session 2021: संसद में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बताया narendra modi का फुलफार्म, आप भी जानिए 2

इस दौरान भाजपा सांसद ने नरेंद्र मोदी के नाम का नया अर्थ भी बता दिया….

  • N- New india

  • A- Aatm nirbhar bharat

  • R- Ready for reforms

  • E- Electronic agri market

  • N- New Financial Structure

  • D- Disinvestment

  • R- Railway and roads

  • A- Agriculture Reforms

  • M- MSP assured, Helping migrant worker

  • O- One person company

  • D- Down to earth

  • I- Inclusive development

Also Read: Sarkari Naukri 2021: बिहार के सभी जिलों में कला एवं संस्कृति पदाधिकारी की नियुक्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू, इस दिन तक करें आवेदन

Posted by: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version