सतर्क रहें: ऑनालइन एप से लिया था 10 हजार का लोन, पैसे चुकाने के बाद भी किया जा रहा ब्लैकमेल

भागलपुर के लेहरी टोला मोहल्ले का एक युवक ऐसे ही किश्त मुक्त 10,000 रुपये लोन के चक्कर में ब्लैकमेलिंग का शिकार हो रहा है. इस बात की शिकायत लेकर युवक गुरुवार दोपहर तातारपुर थाना पहुंचा. पुलिसकर्मियों ने उसकी शिकायत सुनी पर पूरे मामले में उसकी ही गलती बताते हुए उसे वहां से जाने को कहा.

By Prabhat Khabar | May 19, 2023 6:49 AM

भागलपुर: आज-कल मोबाइल पर किश्त मुक्त लोन के अनगिनत विज्ञापन आते हैं. बहुत से नए नए एप्लीकेशन आपको लोन के लुभावने ऑफर पेश कर सकते है लेकिन, आप उनके झांसे में ना आयें यही आपके लिए बेहतर होगा. भागलपुर के लेहरी टोला मोहल्ले का एक युवक ऐसे ही किश्त मुक्त 10,000 रुपये लोन के चक्कर में ब्लैकमेलिंग का शिकार हो रहा है. इस बात की शिकायत लेकर युवक गुरुवार दोपहर तातारपुर थाना पहुंचा. पुलिसकर्मियों ने उसकी शिकायत सुनी पर पूरे मामले में उसकी ही गलती बताते हुए उसे वहां से जाने को कहा. इस पर युवक ने बताया कि पैसों की ठगी का नहीं पर कम से कम उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर की जा रही ब्लैकमेलिंग की धारा में तो पुलिस केस दर्ज ही कर सकती है.

कॉन्टेक्ट, गैलरी, मीडिया आदि के एक्सेस देने के लिए कहा 

पीड़ित ने बताया कि कुछ माह पूर्व मोबाइल चलाने के दौरान सोशल मीडिया पर उसे एक विज्ञापन दिखा था, जिसमें बिना डॉक्यूमेंट और किश्त मुक्त लोन दिलाने की बात कही गयी थी. उक्त लिंक पर क्लिक करते ही उसे एक एप डाउनलोड करने को कहा गया. एप डाउनलोड करने के बाद उसके टर्म्स और कंडिशन के पेज पर एग्री करने के बाद ही आगे की प्रक्रिया बताने और लोन दिये जाने की बात कही गयी. बिना पढ़े ही उसने एग्री के बटन को टच किया और उसके कॉन्टेक्ट, गैलरी, मीडिया आदि के एक्सेस देने के लिए उसे कहा गया. उक्त प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद उसने अपने बैंक खाते की विवरणी भरी. इसके बाद उसे 10,000 रुपये लोन के बदले चार हजार रुपये प्रोसेसिंग फीस काट कर उसके खाते में छह हजार रुपये क्रेडिट कर दिये गये.

Also Read: भारतीय रेलवे: 15-19 मई के बीच ये 15 ट्रेनें पकड़ेंगी अपना बदला हुआ समय, यहां देखें समय-सारिणी
एडिट कर न्यूड बना रहे हैं फोटो 

फिर पैसों को चुकता करने के लिए तीन किश्त हर एक माह के अंतराल पर लिंक के माध्यम से पेमेंट करने को लेकर मैसेज भेजा गया. इसके बाद उसने लिये गये पैसों को तीन किश्त में चुका भी दिया. लेकिन अब उक्त एप संचालक उसके गैलरी से ही उसकी तस्वीर निकाल उसे एडिट कर न्यूड बना रहे हैं और उसके फोन जानने वाले लोगों को भेज रहे हैं. उसे हर दिन 10-15कॉल कर और 23 हजार रुपये चुकाने को लेकर अब ब्लैकमेल किया जा रहा है. लेकिन पुलिस कुछ कार्रवाई नहीं कर रही है.

Next Article

Exit mobile version