नितिन गडकरी Youtube से कितना पैसा कमाते हैं, क्या आप जानते हैं, नहीं तो यहां पढ़े…

Nitin Gadkari अपनी कमाई का एक हिस्सा गरीबों को दान किया करते हैं.उनका कहना है कि पैसा जीवन का साधन हो सकता है. लेकिन साध्य नहीं हो सकता है.केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को प्रतिमाह YouTube से पैसा आता है. YouTube Earning News

By RajeshKumar Ojha | December 28, 2022 4:13 PM

YouTube Earning News नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को प्रतिमाह YouTube से भी पैसा आता है. इंडियन एक्सप्रेस के कार्यक्रम में उन्होंने इस बात को शेयर किया. गडकरी ने इस कार्यक्रम में यह भी बताया कि पैसा जीवन का साधन हो सकता है.लेकिन साध्य नहीं हो सकता है. यही कारण है मैं अपनी कमाई का एक हिस्सा गरीबों को दान कर दिया करता हूं.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की (Nitin Gadkari) किस्सागोई मशहूर हैं. वो अपनी सारी बातों को बहुत ही सरल तरीके से कह देते हैं.यही कारण है कि उनके अधिकांश वीडियो वायरल हुआ करते हैं. Youtube पर गडकरी के 4 लाख 61 हजार सब्सक्राइबर हैं.इससे गडकरी को हर महीने यू-ट्यूब से भी अच्छी-खासी कमाई होती है.इस बात की जानकारी भी नितिन गडकरी ने इंडियन एक्सप्रेस के कार्यक्रम Adda में दी.

नितिन गडकरी (Nitin Gadkari Interview) ने इंडियन एक्सप्रेस के कार्यक्रम Adda में बातचीत के दौरान बताया कि मुझे यू-ट्यूब ( Youtube) से हर महीने करीब 3 लाख रुपये आते हैं.कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने कहा कि मेरा उदेश्य ईमानदारी से कमाओ, शॉर्टकट का कोई लाभ नहीं है.जीवन साधने के लिए पैसा जरुरी है. लेकिन यह साध्य नहीं हो सकता है. ईश्वर ने मुझे जो कुछ भी दिया है मैं उससे खुश हूं.

Next Article

Exit mobile version