एनआइओएस की 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की 
हो गयी स्थगित, असेसमेंट और रिजल्ट बनाने के लिए तैयार होगी उचित क्राइटीरिया

कोविड-19 के कारण नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआइओएस) ने 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी है. वहीं, 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. इस संबंध में बुधवार को एनआइओएस ने नोटिस जारी किया है.

By Prabhat Khabar | May 20, 2021 11:45 AM

पटना. कोविड-19 के कारण नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआइओएस) ने 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी है. वहीं, 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. इस संबंध में बुधवार को एनआइओएस ने नोटिस जारी किया है. इसमें कहा गया है कि सेकेंडरी कोर्स (क्लास 10) की थ्योरी व प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाएं रद्द कर दी गयी है.

असेसमेंट व रिजल्ट बनाने के लिए एनआइओएस जल्द ही उचित क्राइटीरिया तैयार करेगा. जो स्टूडेंट्स उस रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें हालात सामान्य होने के बाद होने वाले पब्लिक एग्जाम या ऑन डिमांड एग्जाम में बैठने का मौका दिया जायेगा.

वहीं, कक्षा 12वीं की थ्योरी व प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाएं अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गयी है. संस्थान ने कहा है कि 20 जून को परिस्थितियों की समीक्षा की जायेगी. परीक्षा की नयी तिथि की जानकारी एग्जाम शुरू होने से 15 दिन पहले दे दी जायेगी.

10वीं की तरह 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग

सीबीएसइ 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग तेज हो गयी है. इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में कई लोगों ने याचिका भी दायर की है. बोर्ड के अधिकारियों ने कहा है कि 12वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द करने के विरुद्ध में यह जनहित याचिका दाखिल की गयी है.

कोरोना की तीसरी लहर की बातें सामने आने पर स्टूडेंट्स डरे-सहमे हैं. कोरोना की तीसरी लहर में बच्चे ज्यादा प्रभावित होंगे. इस बात को लेकर डॉक्टर अभी से लोगों को सचेत कर रहे हैं. ऐसे में 12वीं की परीक्षा होगी या नहीं, यह बहुत बड़ा सवाल है. बोर्ड ने कहा कि परीक्षा कब होगी इसकी कोई जानकारी अब तक नहीं है. हालांकि बोर्ड की ओर से कोई निर्णय नहीं आया है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version