बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त

ट्रैक्टरों व मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज

By VISHAL KUMAR | June 5, 2025 6:13 PM

ट्रैक्टरों व मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज

प्रतिनिधि, नरहट.

थाना क्षेत्र के बदलपुर धनार्जय नदी घाट से अवैध रूप से बालू खनन कर रहे दो बालू लदे ट्रैक्टरों को पुलिस ने जब्त किया है. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि गश्ती दल को सूचना मिली कि बदलपुर नदी घाट से अवैध खनन किया जा रहा है. पुलिस को देखते ही बदलपुर नदी घाट से दो बालू लदे ट्रैक्टरों को लेकर ड्राइवर भागने लगे. पुलिस ने पीछा किया, तो मध्य विद्यालय सैदापुर के पास दोनों ड्राइवर ट्रैक्टरों को छोड़ कर भाग गये. दोनों बालू लदे ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना लाया गया है. दोनों ट्रैक्टरों के मालिकों और ड्राइवरों पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है