आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण शुरू
पोषण भी, पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत सेविकाओं को दी जा रही ट्रेनिंग
पोषण भी, पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत सेविकाओं को दी जा रही ट्रेनिंग
प्रतिनिधि,
मेसकौर.
प्रखंड के सीडीपीओ कार्यालय भवन में गुरुवार को पोषण भी, पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए तीन दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मेसकौर मंजूदास ने किया. उन्होंने बताया कि मास्टर ट्रेनर की ओर से सभी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसका उद्देश्य बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना है. इसकी निगरानी ऑनलाइन की जा रही है. सीडीपीओ मंजूदास ने बताया कि नयी शिक्षा नीति के तहत सेविकाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. इस प्रशिक्षण में हर दिन 132 आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं को बाल पोषण और शिक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी जायेंगी. बच्चों के स्वस्थ विकास के लिए संतुलित आहार और सही जीवनशैली जरूरी है. बच्चे जब स्वस्थ और पोषित होंगे, तभी वे बेहतर तरीके से सीख पायेंगे. इस दौरान फलों, सब्जियों और संतुलित आहार के महत्व पर विशेष जोर दिया गया. इस कार्यक्रम में एलएस सह प्रशिक्षक सोनुमल, अनुप्रिया, गीता, चंपा व पिरामल फाउंडेशन से आशुतोष तिवारी ने सेविकाओं को पोषण और शिक्षा के नये तरीकों से अवगत कराया. सीडीपीओ ने बताया कि प्रशिक्षण तीन दिनों तक सुबह 10 बजे से पंच शाम बजे तक चलेगा. इसके लिए भोजन, नाश्ता और पानी की भी व्यवस्था की गयी है. आंगनबाड़ी केंद्रों के समय पर संचालन, स्वच्छता और बच्चों के समग्र विकास के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिये गये. प्रशिक्षकों ने सेविकाओं को यह भी सिखाया कि वे बच्चों को खेल-खेल में सीखने और स्वस्थ आदतें अपनाने के लिए कैसे प्रेरित कर सकती हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
