इ-गवर्नेंस व पंचायत विकास सूचकांक पर दिया प्रशिक्षण

नवादा न्यूज : प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से प्रत्येक पंचायत में आयोजित

By VISHAL KUMAR | April 24, 2025 7:55 PM

नवादा न्यूज : प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से प्रत्येक पंचायत में आयोजित

प्रतिनिधि,

पकरीबरावां.

पंचायती राज दिवस के मौके पर गुरुवार को पकरीबरावां प्रखंड में एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन बीआरसी भवन में किया गया, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने की. कार्यक्रम में पकरीबरावां प्रखंड के प्रमुख, उपप्रमुख, मुखिया, सरपंच के साथ-साथ पंचायत सचिव, पंचायत कार्यपालक सहायक, किसान सलाहकार, विकास मित्र, ग्रामीण आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक, लेखापाल-सह-आइटी सहायक, जीविका के क्षेत्रीय समन्वयक सहित बड़ी संख्या में पंचायत एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल हुए. इस दौरान प्रखंड कार्यपालक सहायक देवेंद्र कुमार तथा पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि मंतोष कुमार ने प्रतिभागियों को इ-गवर्नेंस और पंचायत विकास सूचकांक के उद्देश्यों, महत्व, सूचकांक तथा इसके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी दी. वक्ताओं ने बताया कि कैसे पंचायत विकास सूचकांक के माध्यम से पंचायतों की प्रगति का आंकलन किया जा सकता है और इसमें तकनीक की क्या भूमिका हो सकती है. बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पंचायतों में बाल सभा का आयोजन किया जायेगा, जिसमें बच्चों को मंच मिलेगा. इससे बचपन से ही नेतृत्व क्षमता का विकास होगा. उन्होंने बताया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से यह आयोजन प्रत्येक पंचायत में किया जायेगा. उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में इ-गवर्नेंस को अपनाकर पंचायतों में पारदर्शिता, जवाबदेही और जनसहभागिता को और अधिक मजबूत किया जा सकता है. कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने कहा कि इससे उन्हें ग्रामीण विकास योजनाओं को और बेहतर तरीके से लागू करने में मदद मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है