तीन दिनों तक आंधी-बारिश के आसार

मौसम. बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात का नवादा में भी दिखा असर

By VISHAL KUMAR | May 18, 2025 8:33 PM

मौसम. बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात का नवादा में भी दिखा असर

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात का असर बिहार व अन्य हिस्सों में देखने को मिल रहा है. इसका असर रविवार को नवादा में भी देखने को मिला. मौसम वैज्ञानिक रौशन कुमार ने बताया कि 28 से 29 जून तक केरल में मौसम आने की संभावना है. बिहार में 15 जून तक मौसम आने की उम्मीद की जा रही है. समय-समय पर हो रही बारिश का मुख्य कारण लालीनो जलधारा का प्रभाव है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन दिनों तक आंधी-बारिश की संभावना बनी रहेगी और रविवार का अधिकतम तापमान 38.2 और न्यूनतम तापमान 26.1 रहा.

मौसम विभाग ने किया अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन दिनों तक आंधी-पानी और तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है. इसमें 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है. अगले तीन से चार दिनों में मौसम विभाग ने जिले के लोगों को येलो से ऑरेंज अलर्ट की संभावना जताते हुए उन्होंने आम नागरिकों को सजग रहने को कहा है. उन्होंने किसानों के बारे में बताया कि बारिश होने के साथ भेज की बुवाई कर लें. सब्जी की खेती करने वालों के लिए भी उन्होंने बताया कि जल निकासी का प्रबंध अपने खेतों में करके रखें, क्योंकि बारिश की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है