पकरी गांव में वज्रपात से युवक की मौत, दो लोग जख्मी

एक साल पहले ही हुई थी युवक की शादी

By PANCHDEV KUMAR | June 4, 2025 11:38 PM

अकबरपुर. अकबरपुर प्रखंड के पकरी गांव में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य लोग भी घायल हो गये. मृतक की पहचान सुबोध प्रसाद के 27 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार के रूप में हुई है. घायलों में गोपाल कुमार और त्रिपुरारी पांडे शामिल हैं. परिजनों के अनुसार, तीनों व्यक्ति एक साथ थे. बिजली गिरने से सभी जमीन पर गिर गये. स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें अकबरपुर अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए तीनों को नवादा रेफर किया गया. नवादा में डॉक्टरों ने संदीप कुमार को मृत घोषित कर दिया.घटना के समय तीनों व्यक्ति बारिश से बचने के लिए आम के पेड़ के नीचे खड़े हो गये थे. तेज आंधी और बारिश के कारण वे वहीं रुक गये थे. इसी दौरान अचानक बिजली गिरी और तीनों चपेट में आ गये. घायल दोनों लोगों का इलाज नवादा के सदर अस्पताल में जारी है. नवादा पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की एक साल पहले ही शादी हुई थी. इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है