पानी दो, पानी दो…के नारे लगाकर ग्रामीणों ने सूखे हैंडपंप पर घंटों बजाये बर्तन
Nawada news. गर्मी की अभी शुरुआत है, लेकिन जलसंकट की आशंका गांव-गांव में गहराने लगी है. हैंडपंपों और कुओं का जलस्तर तेजी से नीचे जाने से पानी की त्राहि-त्राहि बढ़ती जा रही है. एक-एक बाल्टी पानी के लिए ग्रामीण दिन-रात एक कर रहे हैं.
फूटा गुस्सा. हैंडपंपों और कुओं का जलस्तर तेजी से जा रहा नीचे, मचा हाहाकार
सड़क जाम कर जताया विरोध, कहा-लगातार होगा प्रदर्शन, पानी का इंतजाम करने की मांगकैप्शन- सीतामढ़ी चौक पर जाम लगाते आक्रोशित ग्रामीण.प्रतिनिधि, मेसकौर गर्मी की अभी शुरुआत है, लेकिन जलसंकट की आशंका गांव-गांव में गहराने लगी है. हैंडपंपों और कुओं का जलस्तर तेजी से नीचे जाने से पानी की त्राहि-त्राहि बढ़ती जा रही है. एक-एक बाल्टी पानी के लिए ग्रामीण दिन-रात एक कर रहे हैं. जलसंकट से परेशान समीपस्थ ग्राम सीतामढ़ी, नीमा एवं मुदगदवा की ग्रामीणों ने गांव के सूखे हैंडपंप पर ””पानी दो.. पानी दो…”” के नारे लगाते हुए बर्तन बजाकर घंटों विरोध जताया. बाद में सीतामढ़ी चौक जाम कर विरोध जताया. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पानी की समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो विरोध को उग्र कर दिया जायेगा. रविवार को ग्राम मुदगदवा, नीमा एवं सीतामढ़ी की महिलाओं ने जलसंकट को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. महिलाओं ने खाली बर्तन बजाए और सरकार से शीघ्र नलकूप खनन कराने की मांग की. ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि गांव के हैंडपंप, कुएं और नलकूपों में पानी खत्म हो गया है. अब एक-एक, दो-दो किमी दूर से पानी लाना पड़ रहा है. इसके बावजूद भी पानी की समस्या का हल नहीं निकल पा रहा है.
एक माह पहले लगायी थी गुहार, नहीं हुई सुनवाई
ग्रामीणों का कहना है कि गावों में नलजल ही पानी का एक साधन था वो भी कई महीने से बंद है. नलजल के पाइप का मरम्मत नहीं होने से सभी जगह पाइप फट गया है. ग्रामीणों ने पीएचईडी के जेई एवं ठेकेदार को मरम्मत करने के लिए आवेदन एक माह पहले दिया था. इस पर स्थानीय पदाधिकारियों ने मरम्मत कराने के निर्देश जारी कर किया था. लेकिन, विभाग द्वारा अभी तक नलजल नहीं चालू किया गया है.एक-एक सप्ताह तक स्नान नहीं कर रहे लोग
गांव में जलसंकट कितना विकराल हो गया है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्नान के लिए पानी तो छोड़िए, पीने के लिए भी पानी नहीं मिल रहा है. गांव में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी एक-एक सप्ताह तक स्नान नहीं कर पा रहे हैं. साहवाजपुर सराय पंचायत के सरपंच राजेंद्र राजवंशी ने कहा कि पंचायत में पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ हैं अधिकारी से लेकर पदाधिकारी तक कोई महादलितों की आवाज नहीं सुन रहा है. महादलित परिवार के सदस्यों ने कहा कि सोमवार से मंझवे मोड़, सीतामढ़ी मोड़ सबको जाम किया जायेगा. विभाग पहले पानी की व्यवस्था करे नहीं तो किसी अधिकारी को मेसकौर घुसने नहीं दिया जायेगा. क्षेत्र का हैंडपंप भी दम तोड़ चुका है. इसके कारण ग्रामीण महिलाएं दूर के गांव से पानी लाने को मजबूर हो रहे हैं. ग्रामीण पानी की जुगाड़ में दिन-रात एक कर रहे हैं. महिलाओं का कहना है कि जब तक हमारे गांव में नलकूप खनन कर पानी की समुचित व्यवस्था नहीं होगी, तब तक इसी तरह प्रदर्शन जारी रहेगा. इस मौके पर बसंती देवी, सुगिया देवी, रेखा देवी, सौरभ कुमार, चंदन कुमार, पुटुस कुमार, धर्मराज कुमार सहित अनेक ग्रामीण शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
