नवादा में नाबालिग का पेड़ से लटका शव मिला, परिजनों ने लगाये प्रेमी पर हत्या के आरोप

नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के उमराव बीघा गांव में फांसी के फंदे से लटका एक नाबालिग लड़की का शव पुलिस ने बरामद किया है. शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. मृतका की पहचान उमराव बीघा निवासी हरिश्चंद्र चौहान की 15 वर्षीय पुत्री रीना कुमारी के रूप में किया गया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 5, 2022 1:30 PM

पटना. नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के उमराव बीघा गांव में फांसी के फंदे से लटका एक नाबालिग लड़की का शव पुलिस ने बरामद किया है. शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. मृतका की पहचान उमराव बीघा निवासी हरिश्चंद्र चौहान की 15 वर्षीय पुत्री रीना कुमारी के रूप में किया गया है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच और मामले की जांच में जुट गयी है. इस हत्या के बाद मृतका के पिता ने उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है.

प्रेम- प्रसंग में लड़की की हत्या

घटना हिसुआ थाना क्षेत्र के गया-हिसुआ पथ स्थित उमरांव बिगहा गांव की है. बताया जा रहा है कि प्रेम- प्रसंग में लड़की की हत्या कर शव को अमरूद के पेड़ में रस्सी से लटका दिया गया है. घटना की सूचना मिलते हीं हिसुआ पुलिस मौके पर पहुंचकर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर रही है. मृतका के पिता हरिश्चंद्र चौहान ने बताया कि जियापुर निवासी संजय चौहान के पुत्र अमित कुमार उर्फ आलोक मेरी पुत्री को शादी के नियत से भगा ले गया था. जिसकी लिखित सूचना इस वक्त थाने को भी दी गई थी.

शादी के नाम पर दहेज की मांग

उसके बाद कोर्ट प्रक्रिया पूरी कर अपनी बच्ची को घर लाए थे. इस दौरान केस के अनुसंधानकर्ता संजय सिंह ने कहा था कि लड़की को लड़का शादी कर अपने साथ रखेगा. इसके बाद लड़का और उसके घरवाले शादी के नाम पर दहेज की मांग करने लगे. दहेज़ का विरोध करना लड़की के घरवालों को इतना महंगा पड़ा कि लड़की की हत्या कर उसके शव को पेड़ से लटका दिया गया.

ला दर्ज कर छानबीन शुरू

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी तब मिला जब मेरी दूसरी पुत्री रिंकी कुमारी पशुओं को चारा देने घर से बाहर गयी. हिसुआ थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने में जुटी है. थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने कहा कि इस संबंध में मृतका के पिता के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version