ममता देवी बनीं विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव

NAWADA NEWS.विद्यालय के शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कार्यों को सही रूप से संचालित करने को लेकर विद्यालय शिक्षा समिति का गठन किया गया.

By Vikash Kumar | July 10, 2025 8:44 PM

नवादा कार्यालय.

विद्यालय के शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कार्यों को सही रूप से संचालित करने को लेकर विद्यालय शिक्षा समिति का गठन किया गया. अकबरपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पचगावां में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराया गया. चुनाव के प्रभारी समन्वयक रामप्रवेश कुमार, विद्यालय प्रभारी राजू कुमार, सीआरसी संचालक कुमार अनुराग और शिक्षकों की मौजूदगी में शिक्षा समिति का गठन किया गया. समिति के सचिव के रूप में सर्वसम्मति से ममता देवी का चयन किया गया. विद्यालय प्रधान ने बताया कि स्कूल के सभी शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कार्यों की निगरानी के लिए सचिव के रूप में निर्वाचित ममता देवी के सहयोग से सभी कामों को किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है