Nawada News : स्टेट में तीसरा स्थान प्राप्त कर नवादा के खिलाड़ियों ने बढ़ाया मान

शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपना जगह बनायी

By VISHAL KUMAR | April 21, 2025 10:02 PM

नवादा कार्यालय.

पश्चिमी चंपारण के बेतिया में 19 से 21 अप्रैल तक आयोजित बिहार राज्य जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए नवादा जिले की बालिका टीम गयी थी. इसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपना जगह बनायी और पूरे बिहार में तृतीय स्थान प्राप्त कर नवादा जिले को गौरवानवित किया. कुल 12 खिलाड़ियों का दल में पूजा कुमारी, सुरुचि कुमारी, शगुन कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, नंदनी कुमारी, स्मृति कुमारी, रिया कुमारी, श्रेया कुमारी, आरती कुमारी, काजल कुमारी, रौशनी कुमारी, शिवानी कुमारी, वहीं, कोच के रूप में राष्ट्रीय खिलाड़ी सपना कुमारी व टीम मैनेजर कन्हैया कुमार साथ गये थे. पूरी टीम को जिले के कोच व शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार वर्मा, एनआइएस कोच संजीव कुमार, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नीरज कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी अमन कुमार, सुमन कुमार आदि लोग जीतकर आने पर बधाई दी. इसी प्रतियोगिता के आधार पर बिहार राज्य की जूनियर टीम तैयार होगी व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बिहार के टीम अपना प्रदर्शन दिखायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है