मेसकौर में राजस्व विभाग 16 अगस्त से घर-घर जाकर बांटेगी जमाबंदी पंजी

NAWADA NEWS.राजस्व और भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार द्वारा प्रस्तावित राजस्व महाअभियान के सफल संचालन को लेकर गुरुवार को मेसकौर प्रखंड में एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Vikash Kumar | August 7, 2025 10:29 PM

प्रतिनिधि, मेसकौर

राजस्व और भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार द्वारा प्रस्तावित राजस्व महाअभियान के सफल संचालन को लेकर गुरुवार को मेसकौर प्रखंड में एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम स्थानीय सभागार भवन में संपन्न हुआ, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी प्रकाश प्रियरंजन ने मास्टर ट्रेनरों, जनप्रतिनिधियों और विभागीय कर्मियों को अभियान की रूपरेखा, उद्देश्य और क्रियान्वयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जमीन के कागज में करें सुधार, राजस्व विभाग पहुंचा आपके द्वार अभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक जिले भर में संचालित किया जाएगा. इस दौरान घर-घर जाकर जमाबंदी पंजी और आवेदन पत्रों का वितरण किया जाएगा.

राजस्व विभाग की टीमें लोगों से सीधे करेगी संपर्क

सीओ अभिनव राज ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य भूमि दस्तावेजों में सुधार की प्रक्रिया को आसान, पारदर्शी और जनसुलभ बनाना है. इसके तहत राजस्व विभाग की टीमें लोगों से सीधे संपर्क कर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगी. अंचल अधिकारी अभिनव राज ने प्रशिक्षण में बताया कि यह महाअभियान जमीन विवादों के निपटारे और सरकारी सेवाओं की सहज उपलब्धता की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है. बीडीओ पंकज कुमार ने जानकारी दी कि सभी पंचायत सरकार भवनों सहित चिह्नित स्थलों पर विशेष शिविर लगाये जाएंगे, जहां आमजन अपने भूमि दस्तावेजों से संबंधित त्रुटियों को सुधारने के लिए आवेदन दे सकेंगे. बीडीओ ने आम जनता से अपील की कि वे इस अभियान का लाभ उठायें और समय रहते अपने कागजात दुरुस्त कराएं. विभागीय सहयोग से भूमि विवादों को जड़ से समाप्त किया जा सकता है. मौके प्रखंड कल्याण पदाधिकारी नेहा कुमारी, अंचल कर्मी संजीत कुमार, अंचल अमीन सत्यार्थ प्रकाश, प्रखंड समन्वयक नरेंद्र कुमार, ऊर्जा विभाग के जेई दीपक कुमार सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है