Hisua Election Result 2020: कांग्रेस के नीतू कुमारी को मिली जीत, भाजपा के अनिल कुमार को करना पड़ा हार का सामना

Hisua Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: हिसुआ विधानसभा सीट बिहार के मगध क्षेत्र का हिस्सा है.इस सीट पर पहले चरण में बुधवार, 28 अक्टूबर, 2020 को मतदान करवाया गया, हिसुआ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने नीतू कुमारी को टिकट दिया था. भाजपा ने अनिल सिंह को मैदान में उतारा था. इसके साथ ही कुल 8 उम्मीदवार मैदान में थे. हिसुआ में कुल 3,42,578 वोटर थे, जिसमें 1,80,018 पुरुष थे और 1,62,545 महिलाएं थीं. हिसुआ का निर्वाचन क्षेत्र संख्या 236 है. चुनाव का फैसला आ चुका है जिसमें कांग्रेस की नीतू कुमारी विजयी हुई हैं, जिन्होंने भाजपा के अनिल सिंह को 17091 वोटों से हराया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2020 11:28 PM

हिसुआ विधानसभा सीट बिहार के मगध क्षेत्र का हिस्सा है.इस सीट पर पहले चरण में बुधवार, 28 अक्टूबर, 2020 को मतदान करवाया गया, हिसुआ विधानसभा चुनाव क्षेत्र से कांग्रेस ने नीतू कुमारी को टिकट दिया था. भाजपा ने अनिल सिंह को मैदान में उतारा था. इसके साथ ही कुल 8 उम्मीदवार मैदान में थे. हिसुआ में कुल 3,42,578 वोटर थे, जिसमें 1,80,018 पुरुष थे और 1,62,545 महिलाएं थीं. हिसुआ का निर्वाचन क्षेत्र संख्या 236 है. चुनाव का फैसला आ चुका है जिसमें कांग्रेस की नीतू कुमारी विजयी हुई हैं, जिन्होंने भाजपा के अनिल सिंह को 17091 वोटों से हराया है.

वर्ष 2015 के चुनाव में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अनिल सिंह ने जीत हासिल की थी, जिन्हें 44.8 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे. हिसुआ विधानसभा सीट पर दूसरे नंबर पर जनता दल (यूनाइटेड) के कौशल यादव रहे थे जिन्हें 70,254 वोट मिले थे.

वर्ष 2010 में हुए विधानसभा चुनाव में कुल 2,71,000 मतदाताओं में से 45.9 प्रतिशत ने मताधिकार का प्रयोग किया था. उस समय कुल वैध मतों में से 34.6 फीसदी वोट हासिल कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशी अनिल सिंह ने लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) उम्मीदवार अनिल मेहता को पराजित किया था, जिन्हें 31.4 प्रतिशत मत मिले थे.

Next Article

Exit mobile version