मगध जोन की टीम नवादा की चार बेटियां

जोनल टूर्नामेंट के लिए अंडर-15 और 19 में जिले की चार खिलाड़ियों का चयन

By VISHAL KUMAR | June 1, 2025 9:53 PM

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन बिहार को आठ जोनों में बांटकर करा रहा क्रिकेट टूर्नामेंट

जोनल टूर्नामेंट के लिए अंडर-15 और 19 में जिले की चार खिलाड़ियों का चयन

लड़के के साथ लड़कियां भी क्रिकेट में बढ़ रहीं आगे, सही माहौल बनाने की जरूरतबिहार स्टेट अंडर-15 में कमाल दिखा चुकी हैं नवादा की बेटी फोटो कैप्शन – चयन किए गए बालिका खिलाड़ी

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

क्रिकेट में अब महिला टीम का भी जलवा देखने को मिल रहा है. नवादा की बेटियों की दहाड़ अब पूरे बिहार में सुनाई पड़ेगी. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा पूरे बिहार को आठ जोन में बांटकर जोनल टूर्नामेंट कराया जा रहा है. मगध जोन के लिए नवादा जिले की चार बेटियों को चयनित किया गया है. नवादा की यह बालिका खिलाड़ी अब क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से बिहार टीम में अपना स्थान सुनिश्चित करेंगी.

पटना में किया गया था ट्रायल

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से नवादा जिला क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े खिलाड़ियों के लिए ट्रायल पटना में 27 मई को किया गया था. आयोजित ट्रायल में जोनल टीम के लिए अंडर-19 में कुमारी रंजना, मुस्कान कुमारी वर्मा और रिमी नारायण का चयन किया गया. इसी प्रकार से अंडर-15 टीम में पहले से खेल रही प्रिया राज को भी जगह दी गयी. इन खिलाड़ियों के चयन पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने खुशी जतायी है.

जिले के मैदान में बहाती रही हैं पसीना

जिले में इन बालिका खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन कई वर्षों से रहा है. नारदीगंज की रहने वाली मुस्कान कुमारी वर्मा बालिका टीम में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को अचंभित करती रही हैं. इनके पिता भी पूर्व में क्रिकेटर रहे हैं, जो नारदीगंज में स्पेशल खेल मैदान बनाकर अपनी बेटी और अन्य खिलाड़ियों के खेल अभ्यास में मदद करते हैं. अकबरपुर के तेयार गांव की रहने वाली कुमारी रंजना, मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के खेल मैदान में अपना प्रैक्टिस करती हैं. इनके चयन पर उनके पिता धर्मेंद्र कुमार और मां संगीता देवी की खुशी देखते ही बन रही है. कुमारी रंजना पिछले सात सालों से लगातार खेल अभ्यास से जुड़ी है और इसी का परिणाम है कि उसे जोनल टीम में स्थान मिला है. लोगों ने आशा जतायी है कि बिहार की टीम में इन सभी खिलाड़ियों का चयन संभव है, क्योंकि इनका प्रदर्शन काफी बेहतर है.

एसोसिएशन व परिजनों ने जतायी खुशी

नवादा की चार बेटियों का सलेक्शन जोनल टीम में होने पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन और चयनित खिलाड़ियों के परिजनों में खुशी देखी जा रही है. कुमारी रंजना के पिता और रेलकर्मी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बेटी की सफलता से हम सभी गदगद हैं. इसका भाई आदित्य भी क्रिकेट खेलता है. उसे पढ़ाई के कारण क्रिकेट में उतना बेहतर नहीं कर पाया, लेकिन बेटी ने जो कमाल किया है, वह बेटों पर भारी है. इसी प्रकार से मुस्कान कुमारी वर्मा के परिजनों की खुशी भी देखते ही बन रही है. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी मनीष आनंद ने बताया कि यह नवादा के क्रिकेट में एक नया बदलाव की ओर इशारा कर रहा है. अब बेटे ही नहीं, बल्कि बेटियां भी क्रिकेट में अपने हुनर दिखायेंगे. बिहार टीम में नवादा की यह बेटियां यदि चयनित होती हैं, तो निश्चित ही नवादा के लिए एक नयी शुरुआत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है