Nawada News : ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब के नाम पर ठगी करने वाले तीन नाबालिग सहित चार साइबर अपराधी धरायेऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब के नाम पर ठगी करने वाले तीन नाबालिग सहित चार साइबर अपराधी धराये

सुंदर युवतियों को प्रेग्नेंट बनाने के लिए रुपये का प्रलोभन देकर लोगों को भेजते थे मैसेज

By PANCHDEV KUMAR | June 8, 2025 11:01 PM

नवादा कार्यालय. हनी ट्रैपिंग के माध्यम से साइबर अपराधी सबसे अधिक ठगी कर रहे हैं. पुलिस ने सुंदर लड़कियों को प्रेग्नेंट बनाने के नाम पर मोटी रकम इनाम के रूप में देने का प्रलोभन करने वाले साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पांच मोबाइल, एक कीपैड बरामद किया गया है. साइबर अपराधी विभिन्न तरह की प्रलोभन देकर आमलोगों को ठगी के शिकार बनाते थे. गिरफ्तार सभी साइबर अपराधी नवादा जिले के रहनेवाले हैं.

जानकारी के मुताबिक, साइबर पुलिस ने प्रतिबिंब पोर्टल पर दिख रहे नंबरों के आधार पर रोह थाना क्षेत्र के कुंज से तीन नाबालिग सहित चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. उसके पास से ठगी में उपयोग कर रहे पांच मोबाइल फोन व एक कीपैड बरामद हुआ. गिरफ्तार अपराधियों में से दो नाबालिग है. ये बालक थाना क्षेत्र के कुंजेला व एक कुंज गांव का बताया जाता है.

प्रलोभन देकर की जा रही ठगी

साइबर पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल की आधार पर एसपी के निर्देश पर बनायी गयी एसआइटी ने कुंज गांव में एक ठिकाने पर छापेमारी की. इस दौरान तीन नाबालिग सहित चार साइबर अपराधियों को हिरासत लिया. पकड़े गये आरोपितों ने पूछताछ की. इस दौरान साइबर अपराधियों ने बताया कि ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब व भारत की नंबर वन टेलीकॉम कंपनी 5जी में पार्ट टाइम या फूल टाइम घर बैठे लड़के-लड़कियां, गृहणी व स्टूडेंट को मैसेंजर सेंडिंग के अलावा कॉलिंग जॉब जैसे पद पर काम करने का प्रलोभन देते थे. इसका प्रति माह करीब 22500 से लेकर 75500 तक की कमाई की लालच दिया जाता था. इसके लिए ऑल इंडिया के न्यूज पेपरों में विज्ञापन देता था, ताकि लोगों को विश्वास को सके. आरोपितों के अनुसार कॉल आने पर आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या, पेन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज मंगवाकर डाउनलोड कर भोले-भाले लोगो ठगी का शिकार बनाया जाता है.

सुंदर-सुंदर लड़कियों का फोटो करता था सेंड

प्रेग्नेंट जॉब के नाम पर सुंदर-सुंदर लड़कियों का फोटो सेंड करता था. लड़कियों को प्रेग्नेंट करने के एवज में मोटी रकम देने का लालच देकर लोगों को फंसाया जाता था. प्रलोभन में फंस कर आम लोगो को ठगी की जाती थी. ऐसे गिरफ्तार अपराधियों की पहचान रोह थाना क्षेत्र के कुंज गांव निवासी संजय सिंह के 26 वर्षीय बेटे रूपेश कुमार के अलावा तीन विधि विरुद्ध बालक के रूप में हुई है. साइबर पुलिस उपाधीक्षक के अनुसार विधि विरूद्ध बालक निरुद्ध के तहत कर्रवाई की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि प्रेग्नेंट जॉब में साइबर अपराधियों ने नाबालिग की सहारा लेता हैं. ऐसे सभी की विरोध साइबर थाने में 85/25 की तहत बीएनएस की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कर्रवाई की जा रही हैं.

हनी ट्रैप मामले में साइबर थाने को पांचवीं बार मिली सफलता

गौरतलब हैं कि नवादा जिले को साइबर अपराधियों का हब माना जाता हैं, लेकिन इन दिनों साइबर अपराधियों ने प्रेग्नेंट जॉब व नामी गिरामी टेलीकॉम कंपनियों में जॉब दिलाने की नाम पर लोगों को ठगी करने की एक नयी सिलसिला ढूंढ लिया है. प्रेग्नेंट जॉब के नाम पर ठगी करने वाले यह पांचवीं बार साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. इसके पहले कादिरगंज थाना क्षेत्र के गुरम्हा व नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव से साइबर पुलिस ने कई साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है