profilePicture

मशीनों की बारीकी से की जांच

जिले में 24 मई से आठ जून तक संचालित होगी एफएलसी प्रक्रिया

By VISHAL KUMAR | May 28, 2025 7:36 PM
मशीनों की बारीकी से की जांच

इवीएम व वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच का डीएम ने किया निरीक्षण

जिले में 24 मई से आठ जून तक संचालित होगी एफएलसी प्रक्रिया

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

आगामी विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों की कड़ी में डीएम रवि प्रकाश ने इवीएम व वीवीपैट मशीन की प्रथम स्तरीय जांच के कार्यों का निरीक्षण किया. एफएलसी प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार 24 मई से आठ जून 2025 तक संचालित की जा रही है. इसे आयोग की ओर से नामित अभियंताओं की 13 सदस्यीय विशेषज्ञ टीम संपन्न कर रही है. यह कार्य प्रतिदिन सामान्य कार्य दिवसों के साथ-साथ अवकाश के दिनों में भी सुबह नौ बजे से संध्या सात बजे तक चल रहा है. इस दौरान जिलाधिकारी ने मशीनों की क्लिनिंग, स्कैनिंग की प्रक्रियाओं की बारीकी से समीक्षा की.

एफएलसी केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था, कार्य संचालन प्रणाली एवं उपकरणों के रखरखाव की भी डीएम ने विस्तार से जांच की. उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिये कि भारत निर्वाचन आयोग की सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं एवं दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाये. जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि इवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा, जांच प्रक्रिया और अभिलेखों के संधारण की समस्त व्यवस्था पारदर्शी एवं सुरक्षित होनी चाहिए, जिससे आम जनता का विश्वास निर्वाचन प्रक्रिया में और भी अधिक सुदृढ़ हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version