profilePicture

Nawada News : अगले सोमवार तक शत-प्रतिशत कार्य निष्पादन करें : डीडीसी

नवादा के उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी की अध्यक्षता में हुई बैठक

By PANCHDEV KUMAR | June 9, 2025 11:15 PM
an image

नवादा नगर. नवादा के उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में महिला संवाद कार्यक्रम को लेकर जिले के सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई. बैठक में महिला संवाद के तहत प्राप्त आकांक्षाओं की गहन समीक्षा की गयी. संबंधित विभागों द्वारा किये गये कार्यों का विवरण मांगा गया. उप विकास आयुक्त ने उन विभागों को कड़ी चेतावनी दी. कहा कि जिन्होंने अब तक आकांक्षाओं पर कोई ठोस कार्य नहीं किया है, वो सभी विभाग आगामी सोमवार तक शत-प्रतिशत कार्य निष्पादन सुनिश्चित करें. ताकि महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त जन आकांक्षाओं को यथार्थ रूप दिया जा सके. उप विकास आयुक्त ने कहा कि महिला संवाद में महिलाओं की भागीदारी और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए एक सशक्त मंच है. अतः इससे जुड़ी सभी मांगों एवं मुद्दों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए. बैठक में सिविल सर्जन, निदेशक डीआरडीए, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल नवादा के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने विभाग से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता दें और महिला संवाद के उद्देश्यों को पूरा करने में योगदान करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version