Nawada News : मुल्क में अमन-चैन के लिए मांगी गयीं दुआएं
इदगाहों व मस्जिदों में अदा की गयी बकरीद की नमाज
नवादा नगर. शनिवार को नवादा जिले में ईद-उल-अजहा बकरीद हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर शहर के विभिन्न ईदगाहों और मस्जिदों में सुबह से ही नमाजी एकत्रित होने लगे, जहां उन्होंने ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की. इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी और खुशियां बांटीं. इस अवसर पर मौलाना नोमान साहब ने कहा कि अल्लाह को कुर्बानी बहुत प्यारी है और हमें अपने आप को बचाने और मुल्क को बचाने के लिए कुर्बानी देनी होगी. उन्होंने कहा कि हमें एक-दूसरे के प्रति अच्छा सोचना चाहिए और मुल्क की तरक्की के बारे में सोचना चाहिए. नमाज अदा करने के बाद लोगों ने कुर्बानी की रस्म अदा की, जो अगले तीन दिनों तक जारी रहेगी. सुरक्षा के रहे व्यापक इंतजाम इस अवसर पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहे और सभी मस्जिदों और ईदगाहों के पास पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. सदर एसडीओ, सदर एसडीएम, सदर प्रखंड पदाधिकारी, सदर अंचल अधिकारी और नगर थानाध्यक्ष ने विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों के पास विधि-व्यवस्था को लेकर जायजा लिया. जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे, जिससे शांति और सौहार्द का माहौल बना रहे. हमें सभी लोगों की भलाई के बारे में सोचना चाहिए दाऊद खान और तन्ने पठान ने कहा कि किसी के मजहब को भला-बुरा नहीं कहना चाहिए और हमेशा अपनी भलाई छोड़ सभी लोगों की भलाई के बारे में सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें एक-दूसरे के प्रति अच्छा सोचना चाहिए और मुल्क की तरक्की के बारे में सोचना चाहिए. इस प्रकार, नवादा जिले में बकरीद का त्योहार शांति और सौहार्द के साथ मनाया गया. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी और लोगों के सहयोग से त्योहार का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
