लाखों रुपये ठगी के मामले में अभियुक्त के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
फर्जी जमीन दिखाकर व निवेश करने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने का मामला
पकरीबरावां.
फर्जी जमीन दिखाकर व निवेश करने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने के आरोप में पकरीबरावां के धमौल बाजार निवासी रौशन कुमार गुप्ता व उसकी पत्नी मोनी कुमारी के घर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. सोमवार को धमौल थानाध्यक्ष हिमांशु पप्पू की मौजूदगी में धमौल बाजार स्थित उसके घर व दुकान के दरवाजे पर इश्तेहार चिपकाया गया. ढोल बजाकर यह कार्रवाई की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित रोशन, उसकी गुप्ता पत्नी मोनी व एक अन्य पर करीब 70 लाख रुपये ठगी का आरोप है. फर्जी जमीन दिखाकर एवं निवेश के नाम पर गयाजी जिला मुख्यालय के मालगोदाम स्टेशन रोड निवासी एक युवक से ठगी की गयी है. इस मामले में पीड़ित प्रेम प्रकाश द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. धमौल थाना कांड संख्या- 34/25 दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी रही. इस बीच लगातार फरार रहने पर अभियुक्तों को विरुद्ध न्यायालय से कुर्की वारंट जारी के लिए आग्रह किया गया. इश्तेहार चस्पाने के बाद निर्धारित समय सीमा के भीतर अगर अभियुक्तों ने आत्मसमपर्ण नहीं किया, तो कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि रौशन व मोनी ने धमौल बाजार समेत विभिन्न जगहों के कई लोगों को चूना लगाया है. जमीन, लोन सहित विभिन्न कामों के बदले रुपये ऐंठने का काम किया है. अब देखना है कि पुलिस की कुर्की की कार्रवाई से पूर्व रौशन दंपति आत्मसमर्पण करते हैं, अथवा पुलिस को उसकी संपत्ति कुर्क करनी पड़ेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
