नवादा : बाइक सवार युवक की मौत, युवती जख्मी
नवादा न्यूज : विश्वकर्मा चौक पर चार पहिया वाहन व बाइक की भिड़त
नवादा न्यूज : विश्वकर्मा चौक पर चार पहिया वाहन व बाइक की भिड़त
प्रतिनिधि,
वारिसलीगंज.
वारिसलीगंज शहर के ओवरब्रिज स्थित विश्वकर्मा चौक पर मंगलवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी, जबकि बाइक सवार युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जानकारी के अनुसार, शहर के विश्वकर्मा चौक पर चार पहिया वाहन व बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार शेखपुरा जिले के कसार गांव निवासी हिमांशु सिंह के 20 वर्षीय पुत्र अभय कुमार की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि बाइक पर बैठी वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के साम्बे गांव निवासी संजीत कुमार की पुत्री रानी कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. सड़क दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने जख्मी अभय व रानी दोनों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने अभय को देखते ही मृत घोषित कर दिया. वहीं, जख्मी रानी को प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पावापुरी अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के पिता समेत काफी संख्या में ग्रामीण पीएचसी अस्पताल पहुंचे. अभय के शव को देखते ही परिजन व ग्रामीण गमगीन हो गये. परिजनों ने बताया कि अभय बरबीघा शहर में रहकर पढ़ाई करता था और कुछ दूरी पर स्थित एक कॉलेज में बी फार्मा का क्लास करने जाता था. बाद में पुलिस की देखरेख में शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
