बिहार चुनाव 2020: बूथ नहीं बनने से गुस्से में हैं मोदी बिगहा के वोटर, उम्मीदवार को करनी पड़ी मांग

बिहार चुनाव 2020: विधानसभा से शोषित समाज दल के प्रत्याशी डॉ सुधीर कुमार ने चुनाव आयोग से इसकी मांग की है.

By Prabhat Khabar | October 22, 2020 11:34 AM

हिसुआ : हिसुआ के बगोदर पंचायत के मोदी बिगहा के वोटर गुस्से में हैं. गांव का बूथ गांव में ही करने की मांग मतदाता और एक प्रत्याशी ने किया है. विधानसभा से शोषित समाज दल के प्रत्याशी डॉ सुधीर कुमार ने चुनाव आयोग से इसकी मांग की है.

गांव के सरकारी स्कूल में करने की मांग है. प्रत्याशी सुधीर ने बताया कि जन संपर्क के दौरान पता चला कि उस गांव में सभी मतदाता पिछड़े दलित समुदाय के हैं. जिन्हें अपना वोट डालने के लिए दूर घुरिहा गांव में जाना पड़ता है. दूरी की वजह से बहुत सारे लोग वोट डालने नहीं जा पाते.

खासकर औरतों और बुजुर्गों को परेशानी होती है. लोगों ने गांव के प्राथमिक विद्यालय में ही बूथ देने की मांग की थी, लेकिन संज्ञान नहीं हुआ. जबकि उस गांव में करीब छह सौ से अधिक वोटर हैं.

जनप्रतिनिधियों ने भी ध्यान नहीं दिया. प्रत्याशी सुधीर कुमार ने दूरी की वजह से पिछड़े दलितों को वोट से वंचित होने का हवाला देते हुए बूथ बदलने की मांग की है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version