283 आवेदन आये, 105 का हुआ निबटारा

मेसकौर की चार पंचायतों के चार अनुसूचित टोलों में लगा कैंप

By PANCHDEV KUMAR | June 7, 2025 11:05 PM

मेसकौर. शुक्रवार को मेसकौर प्रखंड की चार पंचायतों के चार अनुसूचित टोलों में आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन हुआ. इसकी अध्यक्षता बीडीओ पंकज कुमार ने की. बीडीओ ने बताया कि चार पंचायतों से 283 आवेदन आये. इसमें 105 आवेदनों का निष्पादन किया गया. बीडीओ ने बताया कि शनिवार होने के कारण विशेष शिविर को डीएम रवि प्रकाश के निर्देश पर शुक्रवार को ही आयोजन किया गया. शिविर में राशन कार्ड, उज्जवला योजना, औपचारिक शिक्षा, आंगनबाड़ी, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, आधार कार्ड निर्माण, कुशल युवा प्रोग्राम, कौशल विकास कार्यक्रम आदि योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों से आवेदन लिये गये. इसके बाद निबटारा गया. इस विशेष शिविर का उद्देश्य एससीएसटी समुदाय के वंचित लोगों को सरकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पहुंचाना. साथ ही लोगों को मुख्यधारा से जोड़ना है. शिविर में श्रम संसाधन विभाग की ओर से इ-श्रम कार्ड, प्रवासी मजदूर, बिहार भवन व अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण कार्ड वितरित किया गया. वहीं, दर्जनों जन्म व मृत्यु प्रमाण वितरित किया गया. मनरेगा के तहत दर्जनों जॉब कार्डों का वितरण किया गया. इससे लाभार्थी रोजगार प्राप्त कर सकेंगे. खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ओर से कई लाभुकों को नये राशन कार्ड प्रदान किये गये. संबंधित विभाग के सभी प्रखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे. मौके पर पंचायत के विकासमित्र प्रतिमा कुमारी, कुलदीप राजवंशी, कौशल कुमार, राजीव रंजन, ऊर्जा विभाग के जेइ दीपक कुमार, जीविका से किशोर कुमार सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है