अस्पताल के रक्षक ही असुरक्षित, भवन बदहाल

नवादा नगर. सदर अस्पताल की सुरक्षा में लगे जवान खुद असुरक्षित जीवन जीने को विवश हैं. अस्पताल के बदहाल भवन में रह रहे सिपाहियों पर ही अक्सर छत का प्लास्टर टूट कर गिरता है. गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे छत के प्लास्टर का बड़ा हिस्सा अचानक टूट कर गिर पड़ा़ संयोग रहा कि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 8, 2017 8:39 AM
नवादा नगर. सदर अस्पताल की सुरक्षा में लगे जवान खुद असुरक्षित जीवन जीने को विवश हैं. अस्पताल के बदहाल भवन में रह रहे सिपाहियों पर ही अक्सर छत का प्लास्टर टूट कर गिरता है.
गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे छत के प्लास्टर का बड़ा हिस्सा अचानक टूट कर गिर पड़ा़ संयोग रहा कि जहां पर प्लास्टर का टुकड़ा गिरा, वहां पर कोई मौजूद नहीं था़ जवानों ने कहा कि रहने के लिए जो कमरा दिया गया है, वह बदहाल है़ कमरे के अंदर व बरामदे पर अक्सर छत का छज्जा टूट कर गिरता रहता है. कई बार, तो कमरे में बेड पर भी प्लास्टर का टुकड़ा गिर चुका है़ इस संबंध में अस्पताल प्रबंधकों ने कहा कि रहने की व्यवस्था ठीक की जा रही है़

Next Article

Exit mobile version